Edited By suman prajapati, Updated: 06 Mar, 2025 05:13 PM

बॉलीवुड में सफलता हासिल करना और लंबे समय तक करियर बनाना किसी भी स्टार के लिए आसान नहीं होता। फिल्मों में कदम रखने के बाद भी कई एक्टर्स को काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कुछ एक्टर्स को अच्छे मौके मिलते हैं, लेकिन कई बार काम मिलने के बाद भी वे...
मुंबई. बॉलीवुड में सफलता हासिल करना और लंबे समय तक करियर बनाना किसी भी स्टार के लिए आसान नहीं होता। फिल्मों में कदम रखने के बाद भी कई एक्टर्स को काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कुछ एक्टर्स को अच्छे मौके मिलते हैं, लेकिन कई बार काम मिलने के बाद भी वे हिट नहीं हो पाते और फिर उन्हें निरंतर काम की तलाश में भटकना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल है कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके भूपेंद्र तनेजा का, जो इन दिनों सड़कों पर मोमोज बेचने पर मजबूर हो गए हैं।
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल में लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले शख्स की भूमिका निभाने वाले भूपेंद्र इन दिनों मोमोज बेचने को मजबूर हो गए हैं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखा गया कि भूपेंद्र अपनी पत्नी के साथ देहरादून की सड़क किनारे मोमोज बेचते नजर आए।
भूपेंद्र तनेजा 12वीं फेल के अलावा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा विवेक रंजन अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स, शाहिद कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू और 2012 में आई फिल्म रंगरूट में उन्हें देखा गया था। फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा भूपेंद्र कई वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।