नीलाम हो रहा है तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्‍टार का घर ! श‍िवाजी गणेशन के पोते दुष्यंत नहीं चुका पा रहे करोड़ का कर्ज

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2025 01:46 PM

sivaji ganesan home may get auctioned due to his grandson failed to repay loan

मिल सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्‍टार श‍िवाजी गणेशन का घर अब नीलामी की कगार पर है। जी हां, मद्रास हाई कोर्ट ने दिग्गज एक्‍टर के घर को जब्त करने का आदेश दिया है। दरअसल, दिवंगत एक्टर के पोते दुष्यंत पर 3.74 करोड़ का कर्ज बकाया है जिसे चुकाने...

लंदन: तमिल सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्‍टार श‍िवाजी गणेशन का घर अब  नीलामी की कगार पर है। जी हां, मद्रास हाई कोर्ट ने दिग्गज एक्‍टर के घर को जब्त करने का आदेश दिया है। दरअसल, दिवंगत एक्टर के पोते दुष्यंत पर 3.74 करोड़ का कर्ज बकाया है जिसे चुकाने में वह नाकाम रहे हैं। दुष्यंत और उनकी पत्नी अभिरामी, 'ईसन प्रोडक्शंस' में भागीदार हैं। इस प्रोडक्‍शन कंपनी ने विष्णु विशाल और निवेथा पेथुराज स्‍टारर 'जगाजाला किलाडी' नाम की एक फिल्म का निर्माण करने के लिए पैसे उधार लिए थे। कथित तौर पर इस कर्ज पर 30% प्रति वर्ष का ब्याज था लेकिन अभी तक यह कर्ज नहीं चुकाया गया है।

PunjabKesari

 

डिफॉल्ट साबित होने के बाद मामले को सुलझाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज रवींद्रन को मध्यस्थ के रूप में नियुक्त किया गया था। अपनी जांच के बाद, 4 मई, 2024 को, जस्‍ट‍िस रवींद्रन ने आदेश दिया कि दुष्यंत और उनकी पत्नी ब्याज सहित कुल 9,02,40,000 रुपये वसूलने के लिए फिल्म के सभी राइट्स सरेंडर कर दें।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्‍म के राइट्स की बिक्री से कर्ज के मूलधन का भुगतान किया जाएगा। जबकि बाकी के ब्‍याज भुगतान ईसन प्रोडक्शन करेगा। हालांकि, इस फिल्‍म का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में कर्ज देने वाली धनपकीयम एंटरप्राइजेज ने हाई कोर्ट में मामला दायर किया। कर्ज देने वाली कंपनी ने बकाया राशि वसूलने के लिए दिग्‍गज एक्‍टर शिवाजी गणेशन के घर की नीलामी करने की मांग की है। मद्रास हाई कोर्ट के जस्‍ट‍िस अब्दुल कुद्दुस ने अपील पर ईसन प्रोडक्शन से जवाब मांगा है और इस बीच, घर को जब्त करने का आदेश दिया है।अदालत बुधवार 5 मार्च को अगली सुनवाई करेगी जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि दिवंगत शिवाजी गणेशन का साल 2001 में 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्‍होंने दादा साहब फाल्के पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड जीते थे। वह फ्रांस में 'शेवेलियर ऑफ द ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' जीतने वाले पहले भारतीय एक्‍टर भी थे।

श‍िवाजी गणेशन का असली नाम विल्लुपुरम चिन्नैया मनरायर गणेशमूर्ति है। वह अब तक के सबसे महान तमिल एक्‍टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्हें तमिल सिनेमा में 'नादिगर थिलागम' (अभिनेताओं का गौरव) भी कहा जाता है। करीब पांच दशक के लंबे करियर में श‍िवाजी गणेशन ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 288 फिल्मों में काम किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!