Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 11:54 AM
फेमस सिंगर सेलेना गोमेज अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सेलेना गोमेज हाल ही में बेनी ब्लैंको संग सगाई की थी। इंगेटमेंट के बाद सेलेना गोमेज बेनी ब्लैंको संग कपल गोल्स देती रहती हैं।
मुंबई: फेमस सिंगर सेलेना गोमेज अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सेलेना गोमेज हाल ही में बेनी ब्लैंको संग सगाई की थी। इंगेटमेंट के बाद सेलेना गोमेज बेनी ब्लैंको संग कपल गोल्स देती रहती हैं।
अब ये प्यारा कपल बेवर्ली हिल्टन होटल में हो रहे 2025 के गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड के रेड कार्पेट पर पहुंच कर सुर्खियां बटोर रहा है। लुक की बात करें तो पॉप स्टार क्रिस्टल ब्लू रंग ऑफ-द-शोल्डर गाउन में सिंड्रेला जैसी लगी।
डिज़ाइन की सादगी को बैलेंस करने के लिए उनकी स्टाइलिस्ट एरिन वॉल्श ने बोल्ड एक्सेसरीज़ जोड़ीं। सेलेना ने एक शानदार डायमंड स्टेटमेंट नेकलेस पहना था जो किसी राजकुमारी के टियारा की याद दिलाता था,जो उनकी मार्कीज़ एंगेजमेंट रिंग के साथ पूरी तरह से मेल खाता था। बड़े डायमंड स्टड ने ग्लैमरस लुक को पूरा किया।
उनका मेकअप भी ऑन द प्वाइंट था जिसमें स्मोकी आईशैडो,विंग्ड आईलाइनर, लाल गाल, बहुत सारा हाइलाइटर था।
दूसरी ओर, उनके मंगेतर, बेनी ब्लैंको व्हाइट लुक में दिखे। उन्होंने आइवरी ब्लेज़र और मैचिंग निट ट्राउज़र पेयर किया था। उनकी शर्ट क्रिस्टल और मोती से ढकी थी।