Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 06:05 PM
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। वहां से लगातार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच महाकुंभ मेले में इंडो-जापानी एनीमेटेड फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।
मुंबई. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। वहां से लगातार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच महाकुंभ मेले में इंडो-जापानी एनीमेटेड फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।
इस खास स्क्रीनिंग में 200 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें पहली बार वाल्मीकि की रामायण पर आधारित इस एनीमे से रूबरू कराया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की पहली वर्षगांठ पर हुआ। यह पहली बार है जब किसी फिल्म ने महाकुंभ मेले में अपनी प्री-रिलीज़ डेब्यू की है। पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में इस ऐतिहासिक फिल्म को पेश करना अत्यंत शुभ अवसर है।
कोइची सासाकी और राम मोहन निर्देशित ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारत में 24 जनवरी को हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।