'कुबूल है' से 'सात फेरे'..टीवी के 'लक्ष्मण' की मुस्लिम बहू Sara Khan का शादी के बाद पहला पोस्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Oct, 2025 12:28 PM

sara khan marries actor krish pathak in court ceremony shares pics

'सपना बाबुल का बिदाई' की साधना उर्फ एक्ट्रेस सारा खान दूसरी बार दुल्हन बन गई हैं। सारा खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. 6 अक्टूबर को कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी...

मुंबई:'सपना बाबुल का बिदाई' की साधना उर्फ एक्ट्रेस सारा खान दूसरी बार दुल्हन बन गई हैं। सारा खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।

 

PunjabKesari

6 अक्टूबर को कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। सारा की वेडिंग फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

 

PunjabKesari

सारा खान और कृष पाठक ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जो मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर रहे हैं। स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कपल शादी के बंधन में बंधे हैं।

PunjabKesari

इस पर 6 अक्टूबर 2025 की तारीख डली हुई है। दूसरी तस्वीर में सारा और कृष आंखें बंद करके रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी फोटो में दूल्हा और दुल्हन वरमाला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। लुक की बात करें तो सारा ने सिंपल से नीले सूट में शादी की है। उनके हाथ में खूबसूरत लाल और गोल्डन चूड़ियां भी नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हे राजा भी शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari


इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सारा अपने पति की गोद में बैठकर उन्हें प्यार से गाल पर किस कर रही हैं। दोनों के चेहरे पर शादी की रौनक साफ नजर आ रही है। इसके अलावा आखिरी फोटो में न्यूली मैरिड कपल अपने हाथों को जोड़कर दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा-'साथ में बंध गए हैं। दो आस्था एक स्क्रिप्ट अनंत प्यार… सिग्नेचर्स सील हैं. ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक कसमें इस दिसंबर का इंतजार कर रही हैं- दो दिल, दो संस्कृतियां, एक हमेशा के लिए। हमारी लव स्टोरी एक ऐसे मिलन का निर्माण कर रही है जहां विश्वास आपस में मिलते हैं, बांटते नहीं क्योंकि जब लव हेडलाइन होती है बाकी सब कुछ एक खूबसूरत सबप्लॉट बन जाता है तो हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि ये मिलन सभी के लिए है।'

बता दें कि सारा ने इससे पहले ‘बिग बॉस’ के घर में अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट संग नेशनल टीवी पर शादी की थी हालांकि, शो से बाहर आते ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने एक और शख्स को लम्बे समय तक डेट किया था,लेकिन उनका वो रिश्ता भी टूट गया। अब सारा खान ने पॉपुलर शो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे संग शादी की है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!