Sanya Malhotra बोलीं- नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग हो सकता है, लेकिन टैलेंट भी अहम है

Edited By Mehak, Updated: 05 Feb, 2025 03:21 PM

sanya malhotra on nepotism

सान्या मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर अपनी राय दी और कहा कि उन्हें जो मौके मिले, वे आसानी से नहीं थे। उन्होंने यह भी माना कि नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग हो सकता है, लेकिन टैलेंट के दम पर भी सफलता हासिल की जा सकती है। सान्या ने अपने संघर्ष और...

बाॅलीवुड तड़का : सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब वह बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। सान्या जल्द ही अपनी नई फिल्म 'मिसेज' में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रमोशन वह इन दिनों कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर अपनी राय दी।

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं सान्या मल्होत्रा?

सान्या मल्होत्रा, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बतौर मेहमान पहुंची थीं, जहां उनसे पूछा गया कि क्या स्टार किड्स को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से मौके मिल जाते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए सान्या ने कहा, 'मुझे जो मौका मिला, वह आसान नहीं था। मुझे और फातिमा को यह समझ थी कि जो हमें यह मौका मिला है, वह बहुत से लोगों को नहीं मिलता। मेरे कई दोस्त हैं जो संघर्ष कर रहे हैं और वे बहुत अच्छे एक्टर हैं। मुझे यह सोचकर दुख होता है कि वे इतने टैलेंटेड होकर भी संघर्ष कर रहे हैं, जबकि मुझे यह मौका मिला। मैं जानती हूं कि मैं प्रिविलेज्ड हूं, लेकिन मैं बहुत मेहनती भी हूं।'

सान्या ने आगे कहा कि 'दंगल' जैसी फिल्म ने उनके करियर को आकार दिया और इस फिल्म के कारण ही उनकी पहचान बनी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म एक बड़ी हिट थी और आज जो भी वह हैं, वह 'दंगल' की वजह से ही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sanya Malhotra (@sanyamalhotra_)

क्या नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग है?

सान्या ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस बात से सहमत हैं कि नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग हो सकता है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टैलेंट के दम पर भी कोई इंडस्ट्री में सफल हो सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास टैलेंट है, तो कोई भी आपको चमकने से नहीं रोक सकता।'

'मिसेज' फिल्म की रिलीज़ डेट

सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म 'मिसेज' 7 फरवरी को 'जी 5' पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक बॉलीवुड रीमेक है, जो 2021 की मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' पर आधारित है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सान्या को इस फिल्म के लिए 2024 न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म को हरमन बावेजा ने को-राइट और को-प्रोड्यूस किया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!