Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jan, 2025 09:28 AM
हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए आई हैं।अब एक इंटरव्यू में रेमो डिसूज़ा की वाइफ लिज़ेल डिसूजा ने अपने पति को जान से...
मुंबई: हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए आई हैं।अब एक इंटरव्यू में रेमो डिसूज़ा की वाइफ लिज़ेल डिसूजा ने अपने पति को जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों को गलत बताया है हालांकि उन्होंने बताया कि एक स्पैम ईमेल आया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
एक वेबपोर्टल ने जब रेमो से संपर्क किया था तो उनकी वाइफ लिज़ेल ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- 'नहीं, ये खबर गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इस बारे में (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी की ईमेल आईडी पर किसी और चीज़ को लेकर स्पैम ईमेल मिले, जिसके बारे में हमने पुलिस को जानकारी दी है। साइबर डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी लगता है कि यह स्पैम है।'
उन्होंने कहा- 'इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कुछ है तो पुलिस इसकी जांच करेगी। मुझे नहीं पता कि इसे (मौत की धमकी से) क्यों जोड़ा गया है। हो सकता है कि मीडिया ने गलत रिपोर्ट की हो। हो सकता है कि यह किसी और के लिए हो और उन्होंने चीजों को दूसरों के साथ जोड़ दिया हो। कुछ स्पैम ईमेल हैं जो हर जगह फैल रहे हैं। यह सिर्फ एक को नहीं बल्कि कई लोगों को गया होगा।'