कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी,वाइफ बोलीं-ऐसा कुछ नहीं...

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jan, 2025 09:28 AM

remo d souza wife lizelle dismisses reports of receiving death threats

हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए आई हैं।अब एक इंटरव्यू में रेमो डिसूज़ा की वाइफ लिज़ेल डिसूजा ने अपने पति को जान से...

मुंबई: हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए आई हैं।अब एक इंटरव्यू में रेमो डिसूज़ा की वाइफ लिज़ेल डिसूजा ने अपने पति को जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों को गलत बताया है हालांकि उन्होंने बताया कि एक स्पैम ईमेल आया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

क्यों? तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी'भाई के निधन से बुरी तरह टूटी रेमो डिसूजा  की पत्नी लिजेल, बिलखते हुए बोलीं-सॉरी मां मैंने आपको फेल कर दिया ...

 

एक वेबपोर्टल ने जब रेमो से संपर्क किया था तो उनकी वाइफ लिज़ेल ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- 'नहीं, ये खबर गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इस बारे में (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी की ईमेल आईडी पर किसी और चीज़ को लेकर स्पैम ईमेल मिले, जिसके बारे में हमने पुलिस को जानकारी दी है। साइबर डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी लगता है कि यह स्पैम है।'

धोखाधड़ी मामले में पत्नी लिजेल संग बुरे फंसे रेमो डिसूजा, लगा 12 करोड़ का  घोटाला करने का आरोप - chorographer remo d souza and his wife named in rs 11  crore cheating case-mobile

उन्होंने कहा- 'इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कुछ है तो पुलिस इसकी जांच करेगी। मुझे नहीं पता कि इसे (मौत की धमकी से) क्यों जोड़ा गया है। हो सकता है कि मीडिया ने गलत रिपोर्ट की हो। हो सकता है कि यह किसी और के लिए हो और उन्होंने चीजों को दूसरों के साथ जोड़ दिया हो। कुछ स्पैम ईमेल हैं जो हर जगह फैल रहे हैं। यह सिर्फ एक को नहीं बल्कि कई लोगों को गया होगा।' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!