Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 01:11 PM
ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मे दी हैं। एक्टिंग, लुक्स और डांसिंग में अपनी खास पहचान बना चुके इस एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 वर्षों के सफर को पूरा किया और इसके साथ ही...
मुंबई. ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मे दी हैं। एक्टिंग, लुक्स और डांसिंग में अपनी खास पहचान बना चुके इस एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 वर्षों के सफर को पूरा किया और इसके साथ ही एक नई उपलब्धि भी हासिल की। सिनेमा के प्रति उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। इस सम्मान को हासिल करने के बाद ऋतिक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्होंने इस पर अपना आभार भी व्यक्त किया है।
अवॉर्ड प्राप्त करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, "धन्यवाद। रियाद, जॉय अवॉर्ड्स और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया। आप एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं और इस शानदार शाम को संभव बनाने के लिए आपका दिल से आभार। मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं और उत्साहित हूं। देखिए, मैं किसके साथ खड़ा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "यहां मुझे महान दिग्गजों के बीच यह सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। 25 साल हो गए हैं, यह लंबा सफर लगता है, लेकिन मुझे यह समझने में इतने साल लगे कि अभिनय का असली मतलब क्या है। अब मैं पूरी तरह से तैयार महसूस कर रहा हूं और मैं इसे अगले 25 सालों के लिए उम्मीद और संकल्प के प्रतीक के रूप में देखता हूं। उम्मीद है कि जब मैं फिर से लौटूं, तो मैं इस तरह के सम्मान के लिए और अधिक योग्य महसूस करूंगा।"
बता दें, ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल थीं। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के लिए ऋतिक को फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'सर्वश्रेष्ठ न्यूकमर अभिनेता' और 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का पुरस्कार भी मिला था।