'ओह गॉड, वो बहुत मुश्किल समय था', पिता राकेश रोशन पर हुए हमले को याद कर भावुक हुए ऋतिक

Edited By Mehak, Updated: 18 Jan, 2025 04:38 PM

hrithik gets emotional remembering the attack on father rakesh roshan

साल 2000 में राकेश रोशन पर दिनदहाड़े हमला हुआ था, जब उन्हें दो गोलियां मारी गईं, लेकिन वे खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे। ऋतिक रोशन ने डॉक्यू-सीरीज़ द रोशन्स में इस घटना को याद कर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कभी अपनी कमजोरी...

बाॅलीवुड तड़का : साल 2000 में, ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन इस सफलता के कुछ ही दिनों बाद ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन पर मुंबई में दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने राकेश रोशन पर गोलियां चलाईं, जिसमें उन्हें दो गोलियां लगीं। इसके बावजूद राकेश रोशन खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे।

इस घटना का शक अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने पर था। ऋतिक ने इस दर्दनाक घटना को अपनी नई डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोशन्स' में याद किया और कई इमोशनल खुलासे किए।

पिता पर हुए हमले को याद करते हुए इमोशनल हुए ऋतिक

ऋतिक ने डॉक्यू-सीरीज़ में उस घटना को याद करते हुए कहा, 'ओह गॉड, वो बहुत मुश्किल समय था। लेकिन मुझे कभी अपने पिता के लिए डर महसूस नहीं हुआ, क्योंकि वो मेरे सुपरमैन थे।' उन्होंने बताया, 'जब वह अस्पताल में थे, तो मैंने खून से भरी लाल चादरों की एक झलक देखी थी, जो मुझे कुछ पल के लिए डरा गई। लेकिन अगले ही पल, मैंने देखा कि मेरे पिताजी बातचीत कर रहे थे और हंस रहे थे। उनकी ताकत को देखकर ऐसा लगा जैसे वह सब कुछ संभाल सकते हैं।'

रात में मदद के लिए चिल्लाए थे राकेश रोशन

ऋतिक ने आगे कहा, 'इस घटना के एक महीने बाद, मेरी मां ने बताया कि एक रात पिताजी चिल्लाकर उठे थे। उन्हें लगा कि उन्हें फिर से गोली मार दी गई है। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरे सुपरमैन के अंदर भी कमजोरी है।' ऋतिक ने यह भी बताया कि उनके पिता ने कभी अपनी कमजोरी को जाहिर नहीं होने दिया।

डॉक्यू-सीरीज़ में उस वक्त की फुटेज भी शामिल है, जिसमें हमले के तुरंत बाद की स्थिति और रोशन परिवार के संघर्ष को दिखाया गया है।

रोशन परिवार को लगा था गहरा सदमा

यह घटना उस वक्त हुई जब ऋतिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही की थी। 'कहो ना प्यार है' की सफलता के बाद वह सुपरस्टार बन चुके थे, लेकिन पिता पर हुए हमले ने पूरे रोशन परिवार को झकझोर कर रख दिया था।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही 'वॉर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा ऋतिक के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!