Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 05:11 PM
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज पिछले इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने केरल के बिजनेसमैन बॉबी चैम्मनूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अब हनी रोज ने एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर...
मुंबई. मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज पिछले इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने केरल के बिजनेसमैन बॉबी चैम्मनूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अब हनी रोज ने एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर साइबर अपराध की साजिश का आरोप लगाया।
हनी रोज ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मेरा परिवार और मैं इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। राहुल ईश्वर, आप इसके अहम कारण हैं। मैंने सार्वजनिक मंच पर मेरे खिलाफ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की थी, और कोर्ट के आदेश पर उस व्यक्ति को रिमांड पर लिया गया। मेरे पास शिकायत करने का अधिकार है, और बाकी सब पुलिस और अदालत के ऊपर है। लेकिन राहुल मेरे खिलाफ लोगों को भड़काने और मेरी शिकायत को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं। वे साइबर अपराध की योजना बना रहे हैं।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं, और इसके पीछे मुख्य रूप से राहुल ईश्वर हैं। हनी रोज ने बताया, "इन धमकियों में अश्लील और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल हैं। राहुल की इन हरकतों की वजह से मैं गंभीर मानसिक तनाव का सामना कर रही हूं। कभी-कभी तो मुझे सुसाइड करने के ख्याल भी आते हैं। उनकी साजिशें जानबूझकर मेरी छवि को खराब करने के लिए की जा रही हैं।"
हनी रोज ने यह भी कहा कि वे राहुल ईश्वर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। एक्ट्रेस का कहना है कि राहुल ईश्वर की इन हरकतों से उनका नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है, खासकर बिजनेसमैन बॉबी चैम्मनूर से जुड़ी यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर। हनी रोज के फैंस उनके साथ खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं।
यह मामला तब शुरू हुआ जब हनी रोज ने बिजनेसमैन बॉबी चैम्मनूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। वायनाड पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया। एक्ट्रेस ने राहुल ईश्वर पर आरोप लगाया है कि वे इस मामले में जनमत तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें उनका अहम योगदान है।