Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 01:18 PM
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हनी रोज (Honey Rose) इस वक्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक व्यक्ति पर उनका पीछा करने और मीडिया प्लेटफॉर्म पर यौन रूप से अनुचित टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है, जिससे उनका शील भंग हुआ...
मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हनी रोज (Honey Rose) इस वक्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक व्यक्ति पर उनका पीछा करने और मीडिया प्लेटफॉर्म पर यौन रूप से अनुचित टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है, जिससे उनका शील भंग हुआ है। मामले को लेकर अपनी निराशा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर की और सवाल उठाया कि क्या पैसे और प्रभाव के कारण किसी महिला को अपमानित करना सही है।
हनी रोज ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने पहले उन्हें एक कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में इनवाइट किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया था। लेकिन जब उन्होंने बाद में उस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, तो उस व्यक्ति ने बदले की भावना से उनका अपमान करना शुरू कर दिया।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह व्यक्ति उनके द्वारा आयोजित समारोहों में भाग लेता था और जानबूझकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां करता था। इसके लिए वह अक्सर मीडिया का भी इस्तेमाल करता था। हनी रोज ने यह भी चिंता जताई कि क्या हमारी कानून प्रणाली इस तरह के व्यवहार से महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकती है।
हनी रोज ने यह भी कहा कि यौन सूचक टिप्पणियां करना और किसी महिला का पीछा करना एक गंभीर अपराध है। हालांकि, हनी रोज ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले ऐसे टिप्पणियों को नजरअंदाज करती थीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वह इन हरकतों पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकतीं।
बता दें, हनी रोज मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।