Edited By Mehak, Updated: 04 Feb, 2025 03:07 PM
हिना खान ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर समय पर कैंसर इलाज की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब कैंसर का सही समय पर इलाज होता है, तो स्थिति बेहतर होती है। हिना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का भी धन्यवाद किया, जो लोगों को...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने World Cancer Day के मौके पर समय पर कैंसर का इलाज शुरू करने की जरूरत को बताया। मंगलवार को, हिना ने बातचीत करते हुए कहा कि कैंसर का समय पर डायग्नोसिस और इलाज बहुत ज़रूरी है। हिना ने Prime Minister Narendra Modi के Ayushman Bharat जैसे योजनाओं का भी धन्यवाद किया, जो लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देता है।
हिना ने कहा, 'जब मुझे कैंसर का पता चला, तो मेरे इलाज की शुरुआत 2-3 दिनों के अंदर हो गई थी। मुझे पता है कि समय गंवाना कितना खतरनाक हो सकता है। इस विश्व कैंसर दिवस पर, मैं सरकार की योजनाओं जैसे Ayushman Bharat का धन्यवाद करती हूं। मैंने यह Tata Memorial Hospital और कई अन्य अस्पतालों में देखा है। अब लोगों को समय पर इलाज मिलने का मौका है, जो बहुत अहम है।'
हिना खान, जिन्होंने जून 2024 में अपने कैंसर का इलाज शुरू किया था, अपने ठीक होने के सफर में कई प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करती रही हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं अच्छे दिनों का इंतजार करती हूं क्योंकि मुझे वो करने का मौका मिलता है जो मुझे पसंद है: काम। मुझे मेरा काम बहुत पसंद है। जब मैं काम करती हूं, तो मुझे अपने सपने जीने का मौका मिलता है, और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं काम करना चाहती हूं। कई लोग अपने इलाज के दौरान बिना किसी परेशानी के नियमित काम करते हैं, और मैं भी अलग नहीं हूं। मैंने इन महीनों में कुछ लोगों से मिला और उस अनुभव मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया।'
काम की बात करे तो, हिना हाल ही में 'Griha Laxmi' में दिखाई दी थीं। इस शो में वह एक साधारण गृहिणी का किरदार निभाती हैं, जो शहर की Drug World की महारानी बन जाती है। पिछले महीने हिना ने एक खास बातचीत में बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उन्होंने शो का प्रमोशन कैसे किया।
हिना ने कहा, 'यह कुछ भी योजना के तहत नहीं था। हम यह नहीं सोच रहे थे कि 'Griha Laxmi' का प्रमोशन कैंसर के इलाज के दौरान शुरू होगा और शो रिलीज़ होगा। लेकिन अब जब ऐसा हो रहा है, तो लोग मेरे किरदार को मेरे असली जीवन से और भी ज्यादा जोड़ रहे हैं।'