Sana Maqbul ने Ranvir Shorey को दिया मुंहतोड़ जवाब कहा- "रणवीर जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देख सकते"

Edited By Shivani Soni, Updated: 03 Aug, 2024 06:15 PM

sana maqbul gave a befitting reply to ranveer shorey

'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल ने ट्रॉफी जीतकर अपनी जीत का जश्न मनाया। इस जीत के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और उन्हें उनके फैंस तथा फैमिली से बधाई भी मिल रही है। हालांकि, शो के दौरान उनके कॉम्पटीटर रहे रणवीर शौरी की...

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल ने ट्रॉफी जीतकर अपनी जीत का जश्न मनाया। इस जीत के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और उन्हें फैंस तथा फैमिली से बधाई भी मिल रही है। हालांकि, शो के दौरान उनके कॉम्पटीटर रहे रणवीर शौरी की टिप्पणियों पर सना ने कड़ा जवाब दिया है।

PunjabKesari

बता दें, सना मकबूल ने शो के बाद रणवीर शौरी द्वारा किए गए टिप्पणियों पर खुलकर बात की। दरअसल शो के दौरान रणवीर ने सना को 'गटरछाप' और 'चिपकली' जैसे अपमानजनक नामों से पुकारा था। ऐसे में इन टिप्पणियों का जवाब देते हुए रणवीर को 'गंदी नाली के कीड़े' कहा था। अब शो खत्म होने के बाद सना ने रणवीर के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

PunjabKesari

इस बीच सना ने कहा, "रणवीर जैसे मर्द महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देख सकते।" उन्होंने यह भी बताया कि शो के दौरान उन्होंने रणवीर से अपने झगड़ों को लेकर माफी मांगी थी, क्योंकि वह मानती हैं कि उन्हें छोटी होने के नाते ऐसा करना चाहिए था और आगे बताया, "मैंने  उनसे माफी इसलिए मांगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य था। शो के दौरान मैं हमेशा मजबूती से खड़ी रही, और एक्टर ने अपनी नफरत को मेरे लिए कायम रखा।"

PunjabKesari

ऐसे में उनकी जीत पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि सना को ट्रॉफी नहीं मिलनी चाहिए थी, बल्कि अरमान या कोई अन्य व्यक्ति जीतने का हकदार था। इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया और कहा  "हर हारा हुआ खिलाड़ी यही बोलता है। अगर वे मुझे डिजर्विंग नहीं मानते, तो यह उनकी च्वाइस है। मेरे हाथ में ट्रॉफी है और यही मायने रखता है।"

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!