Edited By suman prajapati, Updated: 17 Oct, 2024 01:47 PM
एनसीपी नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में दहशत का माहौल है। जहां सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, वहीं उन्होंने सलमान खान की मदद करने वालों को भी धमकी दी है। ऐसे में...
बॉलीवुड तड़का टीम. एनसीपी नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में दहशत का माहौल है। जहां सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, वहीं उन्होंने सलमान खान की मदद करने वालों को भी धमकी दी है। ऐसे में सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है। इस बीच कई सेलेब्स इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ उकसाया है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं चाहता हूं कि सलमान खान बी (बिश्नोई) को एक सुपर काउंटर धमकी दें, नहीं तो ये टाइगर स्टार की कायरता जैसा लगेगा। एक से को अपने फैंस के लिए ये करना चाहिए कि वह बी की तुलना में बड़े सुपरहीरो के तौर पर उभरें।'
दूसरे ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'यदि कोई फिल्म गैंगस्टर पर बनती है तो कोई भी फिल्म निर्माता दाउद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा, लेकिन यहां मैं एक भी ऐसे फिल्मस्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो।'
मालूम हो, सलमान खान को काले हिरण शिकार के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि सलमान खान के घर पर हमला भी हो चुका है। सलमान खान को मिल रही धमकियों को देखते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।