सलमान खान की फिल्म ‘गलवान’ की शूटिंग जल्द शुरू, सैनिक के किरदार के लिए कड़ी तैयारी में जुटे

Edited By Rahul Rana, Updated: 10 Jul, 2025 05:44 PM

salman khan s film galwan begins he is preparing hard for role of a soldier

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘गलवान’ की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं। इस फिल्म में वह एक भारतीय सैनिक का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक और खतरनाक झड़प का हिस्सा था। फिल्म के लिए शूटिंग...

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘गलवान’ की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं। इस फिल्म में वह एक भारतीय सैनिक का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक और खतरनाक झड़प का हिस्सा था। फिल्म के लिए शूटिंग जल्द ही लेह की दुर्गम वादियों में शुरू होने जा रही है, जहां का पहला शेड्यूल प्लान किया गया है।

फिटनेस पर फोकस
59 वर्षीय सलमान इस चुनौतीपूर्ण रोल के लिए खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लाखिया चाहते हैं कि सलमान पूरी तरह एक फौजी की बॉडी लैंग्वेज और स्टैमिना के साथ नजर आएं। इसके लिए सलमान ने अपनी फिटनेस रूटीन में कई बड़े बदलाव किए हैं। उनका एक पर्सनल ट्रेनर उनकी डाइट और वर्कआउट पर नजर रख रहा है। सलमान इस समय हाई प्रेशर चेंबर में रनिंग और कार्डियो कर रहे हैं ताकि उनका शरीर लेह की ऊंचाई और ऑक्सीजन की कमी वाले वातावरण के अनुकूल ढल सके। साथ ही वह वेट ट्रेनिंग और कोर स्ट्रेंथ पर भी खास ध्यान दे रहे हैं।

शराब छोड़ी, डाइट में कटौती
फिल्म की तैयारी के लिए सलमान ने अपनी लाइफस्टाइल में भी बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने शराब पूरी तरह छोड़ दी है और खाने में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा घटा दी है। बताया जा रहा है कि 'सिकंदर' के बाद से सलमान अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग हो गए हैं। वे इस बार वजन कम करके एक पतला और एनर्जेटिक लुक अपनाना चाहते हैं, ताकि उनका सैनिक का किरदार यथार्थ के करीब लगे।

बीमारियों और चोटों के बावजूद काम जारी
हालांकि सलमान इस वक्त कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में खुलासा किया था कि एक हादसे में उनकी पसलियां फ्रैक्चर हो गई हैं। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग और फिजिकल ट्रेनिंग रोकने से इनकार किया है। इतना ही नहीं, सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और ब्रेन एनीयूरिज्म जैसी गंभीर बीमारियों का भी सामना कर चुके हैं, मगर उनका जोश और काम के प्रति समर्पण पहले जैसा ही है।

चित्रांगदा सिंह निभाएंगी मुख्य भूमिका
‘गलवान’ फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है और इसमें देशभक्ति, वीरता और मानवीय भावना का गहरा चित्रण होगा। मेकर्स का मानना है कि फिल्म का देश के युवाओं और सेना से जुड़े दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

पहले 'सिकंदर' में दिखे थे एक्शन अवतार में
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने 'राजा साहब' का दमदार रोल निभाया था। उस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना थीं। हालांकि, भव्य बजट और स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!