छीछोरे' मेरे बेटों सुभान और सूफियान को मेरा उपहार है: साजिद नाडियाडवाला

Edited By Chandan, Updated: 05 Sep, 2019 12:31 PM

sajid nadiadwala says chhichhore is my gift to my sons

आगामी फिल्म ''छीछोरे'' कॉलेज लाइफ की खट्टी-मीठी यादों से भरपूर एक रोलर कोस्टर की तरह है जो आपको एक बार फिर कॉलेज के खूबसूरत सफर पर ले जाने के लिए तैयार है, वही निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास इस फिल्म को डायरेक्ट करने की एक ओर वजह है जिसे दमदार...

नई दिल्ली। आगामी फिल्म 'छीछोरे' कॉलेज लाइफ की खट्टी-मीठी यादों से भरपूर एक रोलर कोस्टर की तरह है जो आपको एक बार फिर कॉलेज के खूबसूरत सफर पर ले जाने के लिए तैयार है, वही निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास इस फिल्म को डायरेक्ट करने की एक ओर वजह है जिसे दमदार कलाकारों के साथ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक माना जा रहा है।

कॉलेज के दोस्तों पर आधारित एक कहानी लाने के कारण के बारे में अधिक बताते हुए, साजिद कहते है,'मैं नितेश से तब मिला था जब वह दंगल पर काम कर रहे थे और दंगल रिलीज़ होने से पहले ही मैंने उन्हें साइन कर लिया था। छीछोरे को फाइनल करने से पहले उन्होंने मुझे 3-4 कांसेप्ट सुनाए थे। पहला नरेशन जो मुझे याद है वह सिर्फ एक लाइन का था और इस कांसेप्ट ने मेरा दिल जीत लिया था। मुझे अपने बच्चों के लिए यह फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि इस इंडस्ट्री में मेरे करियर के 34 वर्षों में यह मेरी सबसे बेहतरीन फिल्म है और यह मेरे बेटों सुभान और सूफियान के लिए मेरा उपहार है।'

 

फ़िल्म की कहानी 7 कॉलेज के दोस्तों और उनकी कॉलेज लाइफ एवं उतार-चढ़ाव के इर्द-गिर्द घूमती है और इस कहानी के बारे में विशेष बात यह है कि फिल्म से हर कोई जुड़ा महसूस करेगा क्योंकि लगभग हर कोई अपनी ज़िन्दगी के किसी न किसी पड़ाव पर इस समय से जरूर गुजरता है। छिछोरे की कहानी में हमें सात दोस्तों की जिदगी से रूबरू करवाया जाएगा जो कॉलेज के बाद एक दूसरे से अलग हो जाते हैं लेकिन एक घटना दशकों के बाद उन सभी को वापस एक दूसरे के सामने ला कर खड़ा कर देती है जब हर कोई बूढ़ा हो जाता है और अपनी जिदगी जी चुका है।

 

'जुड़वा 2' और 'बागी 2' जैसी हिट फिल्में देने के बाद, छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!