Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Aug, 2025 12:34 PM

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर से खुशियां आने वाली हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मां बनने वाली हैं और वह चौथे बच्चे को जन्म दिने जा रही हैं।
मुंबई: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर से खुशियां आने वाली हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मां बनने वाली हैं और वह चौथे बच्चे को जन्म दिने जा रही हैं।
पायल मलिक ने व्लॉग में बताया कि ये चमत्कार है कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि वह 15 साल बाद मां बन रही हैं। उनके अंदर सिर्फ एक ट्यूब है, जिससे कंसीव करना नामुमकिन जैसा होता है। कृतिका ने बताया कि ऐसा चीकू के समय पर हुआ था जब पायल ने कंसीव किया था। और अब वह फिर से मां बनने वाली है।

वहीं अरमान ने कहा, 'पायल ने मुझसे कहा कि मैं ये बच्चा करूंगी ही करूंगी तो मैं कहता हूं कि तू मां है तुझे पूरा हक है। मेरा तो वंश ही बढ़ रहा है। तुझे 1 कर या 5 कर। मेरे खानदान में तो वैसे भी नहीं है कोई। मेरे पिताजी के 4 बच्चे थे।' वहीं कृतिका भी बहुत खुश हैं कि एक छोटा भाई या बहन उनके बच्चों को मिलने वाला है। हालांकि सभी एक बेटी की उम्मीद कर रहे हैं।
बता दें कि पायल ने अपना ब्लड टेस्ट भी करा लिया है और डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है। बताया कि एक ट्यूब में भी कंसीव किया जा सकता है और कई लोग ऐसा कर चुके हैं। हालांकि कुछ समय बीत जाए और अल्ट्रासाउंड हो जाए तो चीजें और कंफर्म हो जाएंगी।