हमले के बाद हॉस्पिटल लौटे Saif Ali Khan: करीना कपूर और फैमिली ने किया शानदार वेलकम, रोशनी से जगमगाया घर
Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 10:17 AM
बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान 21 जनवरी को स्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए है। सैफ के घर वापस आने से सभी बहुत खुश हैं। घर वापस आने के बाद सैफ अली खान को पत्नी करीना कपूर और फैमिली ने सैफ का शानदार तरीके से वेलकम किया। सैफ अली खान के लौटने पर घर को...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान 21 जनवरी को स्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए है। सैफ के घर वापस आने से सभी बहुत खुश हैं। घर वापस आने के बाद सैफ अली खान को पत्नी करीना कपूर और फैमिली ने सैफ का शानदार तरीके से वेलकम किया। सैफ अली खान के लौटने पर घर को दीवाली की तरह सजाया गया। उनके घर पर खूब सारी लाइटिंग की गई।
मंगलवार को सैफ अली खान को डिस्चार्ज मिल गया. वो खुद से चलकर घर पहुंचे थे। सैफ को व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में देखा गया था। उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ था।
बता दें कि 16 जनवरी तड़के सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था. चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया था. सैफ के ऊपर 6 वार किए गए थे। इसके बाद सैफ ऑटो में बैठकर तैमूर के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा निकाला था। सैफ की सर्जरी हुई सर्जरी के बाद सैफ बिल्कुल ठीक हैं। सैफ के ऊपर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका नाम मोहम्मद शहजाद है। आरोपी ने बताया कि वो चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। उसे नहीं पता था कि ये सैफ अली खान का घर है।