‘सास भी कभी बहू थी’ फेम मुकेश भारती को मिली जान से मारने और बेटे का अपहरण करने की धमकी, एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Oct, 2025 12:23 PM

saas bhi kabhi bahu thi  fame mukesh bharti get death threats

टीवी के मशहूर सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर मुकेश भारती को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर के साथ-साथ उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती को भी धमकी भरे मैसेज मिले हैं।...

मुंबई. टीवी के मशहूर सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर मुकेश भारती को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर के साथ-साथ उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती को भी धमकी भरे मैसेज मिले हैं। आरोपी ने एक्टर को कॉल पर मारने की धमकियां दीं। आरोपी ने खुद को कुख्यात रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया है। वहीं, इस घटना से सहमे एक्टर और उनकी पत्नी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

  
एक्टर मुकेश भारती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' और 'मौसम इकरार के दो पल' जैसी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की है। इसके साथ ही वो अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग भी यूपी में करना चाहते हैं, लेकिन इस घोषणा के बाद एक्टर और उनकी पत्नी को धमकियां मिलने लग गई। रवि पुजारी गैंग के सदस्य ने कॉल करके उन्हें चेतावनी दी कि अगर वो गाजियाबाद में शूटिंग करेंगे तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh J Bharti (@mukeshjbharti)

फोन कॉल के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी मंजू और मुकेश को धमकी भरे मैसेज भेजकर वॉर्निंग दी। इसके साथ ही मुकेश के बेटे के अपहरण की धमकी भी दी। वहीं, अब मुकेश ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  
वर्कफ्रंट पर मुकेश भारती
मुकेश भारती को इंडस्ट्री में सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ से पहचान मिली। टीवी शोज के अलावा मुकेश फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और जल्द ही ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ में भी नजर आएंगे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!