बेटे संग महाकालेश्वर की शरण पहुंची रूपाली गांगुली, बोलीं- जब थोड़ा मन उदास होता है तो मैं…

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 04:53 PM

rupali ganguly reached mahakaleshwar temple with her son

टेलीविज़न की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो शो अनुपमा के ज़रिए हर घर का नाम बन चुकी हैं। बीते शनिवार एक्ट्रेस मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान वे अपने बेटे के साथ भगवान शिव की आराधना करती...

मुंबई. टेलीविज़न की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो शो अनुपमा के ज़रिए हर घर का नाम बन चुकी हैं। बीते शनिवार एक्ट्रेस मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचीं। इस दौरान वे अपने बेटे के साथ भगवान शिव की आराधना करती नजर आईं, जहां से उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
 
रूपाली गांगुली ने महाकालेश्वर के शरण में पहुंच बेटे के साथ बाबा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सुव्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा की कृपा से उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला था। वह हर दो महीने में वो बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं।

PunjabKesari


रूपाली गांगुली ने कहा, “इस बार मैं अपने बेटे के साथ महाकाल आई हूं, हर दो से तीन महीने में मैं बाबा के दर्शन करने के लिए आती हूं। जब भी जीवन में कुछ खास होता है या फिर जब थोड़ा मन उदास होता है तो मैं यहां पर आ जाती हूं। मैं हमेशा कहती हूं कि यह मेरा मायका है। यहां पर मेरे परममित्र धीरज देव हैं। हमेशा उन्हीं के साथ महाकाल बाबा के दर्शन करती हूं।”


मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कई सारे मंदिरों में जाती हूं। लेकिन यहां के प्रशासन का क्या कहना। एक वैष्णो माता का मंदिर है और एक यहां पर, दोनों ही जगह पर बहुत अच्छी व्यवस्था है। यह मुझे अपना घर ही लगता है। यहां के सुरक्षाकर्मी भी मुझे पहचानते हैं। अगर मैं अनुपमा नहीं होती तो भी वो मुझे पहचानते।”
महाकाल के प्रति अपनी आस्था के बारे में रुपाली ने कहा, “जब मैं महाकाल में भस्म आरती करके पहली बार ध्यान में बैठी थी, तब मुझे अनुपमा के लिए कॉल आया था। ऐसे में अगर मेरे जीवन में अनुपमा आई है, तो मैं मानती हूं कि यह महाकाल बाबा की देन है। बाबा की कृपा हमारे परिवार और पूरे देश एवं पीएम मोदी पर ऐसे ही बनी रहे।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

75/1

9.0

Royal Challengers Bengaluru need 83 runs to win from 11.0 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!