अली फजल की मां के निधन पर ऋचा चड्ढा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोली 'मैं आपके बेटे का हमेशा ध्यान रखूंगी'
Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jun, 2020 04:15 PM
एक्टर अली फजल की मां बुधवार को दुनिया से अलविदा कह गई थीं। मां को खोने के बाद एक्टर काफी सदमे में हैं और करीबी और दोस्त उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। इसी बीच अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर उनकी मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अली फजल की मां बुधवार को दुनिया से अलविदा कह गई थीं। मां को खोने के बाद एक्टर काफी सदमे में हैं और करीबी और दोस्त उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। इसी बीच अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर उनकी मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अली फजल अपनी मां के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''आंटी आप हमें कल छोड कर चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे पास रहेंगी। मैं आपको हमेशा याद करती रहूंगी। एक पाठक, नारीवादी और कप केक प्रेमी के रूप में।''
''मैं आपको वादा करती हूं कि मैं आपके बेटे का ध्यान रखूंगी। आस है कि आपको शांति मिलेगी और मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला। अली, बहादुर बनो। वो आपको दुखी देखना बिल्कुल पसंद नहीं करेगी।''
बता दें अली फजल और ऋचा अपने रिलेशन की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पहले खबरें थी कि कपल अप्रैल में शादी करेंगे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी डिले हो गई थी।