अली फजल की मां के निधन पर ऋचा चड्ढा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोली 'मैं आपके बेटे का हमेशा ध्यान रखूंगी'
Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jun, 2020 04:15 PM

एक्टर अली फजल की मां बुधवार को दुनिया से अलविदा कह गई थीं। मां को खोने के बाद एक्टर काफी सदमे में हैं और करीबी और दोस्त उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। इसी बीच अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर उनकी मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अली फजल की मां बुधवार को दुनिया से अलविदा कह गई थीं। मां को खोने के बाद एक्टर काफी सदमे में हैं और करीबी और दोस्त उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। इसी बीच अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर उनकी मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अली फजल अपनी मां के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''आंटी आप हमें कल छोड कर चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे पास रहेंगी। मैं आपको हमेशा याद करती रहूंगी। एक पाठक, नारीवादी और कप केक प्रेमी के रूप में।''
''मैं आपको वादा करती हूं कि मैं आपके बेटे का ध्यान रखूंगी। आस है कि आपको शांति मिलेगी और मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला। अली, बहादुर बनो। वो आपको दुखी देखना बिल्कुल पसंद नहीं करेगी।''

बता दें अली फजल और ऋचा अपने रिलेशन की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पहले खबरें थी कि कपल अप्रैल में शादी करेंगे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी डिले हो गई थी।
Related Story

दिल्ली में पूरा हुआ ‘पेड्डी’ का अहम शेड्यूल, मेकर्स ने सेट से शेयर किया नया पोस्ट

अहान पांडे के बर्थडे पर 'सैयारा' की को-एक्ट्रेस ने बरसाया प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'मैंने...

एक्टर जेम्स रैनसोन की मौत से टूटीं पत्नी जेमी, किया भावुक पोस्ट- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां दीपा मोटवानी का हुआ निधन

जय भानुशाली संग तलाक के बाद चॉकलेट स्ट्रॉबेरी के मजे लेती दिखीं माही विज, क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा...

इस करीबी को खोने से टूटे वरुण धवन, पोस्ट शेयर कर लिखा-आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया

'हमारे प्यार और जिंदगी को जन्मदिन मुबारक..अहान के बर्थडे पर मां का दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा-...

'आपको संघर्ष करना होगा..चित्रांगदा सिंह ने शेयर किया बॉलीवुड से जुड़ा अनुभव, कहा-इंडस्ट्री में...

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की मां का निधन, शूटिंग के दौरान साजिद खान का एक्सीडेंट..पढ़ें...

जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सलमान ने जताया फैंस का आभार, कहा-आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है