रेहा चक्रवर्ती के भाई ने सुशांत को किया याद,लिखा-'तुम्हारे जाने का गम कभी कम नहीं होगा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jul, 2020 09:38 AM

rhea chakraborty brother shovik chakraborty emotional tribute for sushant

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के बाद सेलेब्स और उनके चाहने वाले एक बार फिर उनके चाहने भावुक हो गए। इसी बीच हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती  ने भी एक्टर के लिए सोशल...

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के बाद सेलेब्स और उनके चाहने वाले एक बार फिर उनके चाहने भावुक हो गए। इसी बीच हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती  ने भी एक्टर के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। शोविक चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'मैं इस बात को नहीं पचा पा रहा हूं कि अब तुम इस दुनिया में नहीं हो। छोटी-छोटी चीजों पर स्माइल करना, ऐसे हंसना जैसे कल हो न हो। उन्होंने आगे लिखा-'तुम प्यार करने में विश्वास करते थे। भले ही तुम अपनी लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन तुम लोगों तक प्यार को फैला रहे थे। तुमने मुझे सिखाया कि जीवन को अपने नजरिए से किस तरह से देखा जाए।

PunjabKesari

तुम्हारा विजन कि किस तरह से दुनिया को बदला जाए।मुझे नहीं लगता कि हमारे रिश्ते के बारे में मैं जितना भी कहूं उतना कम है। मैं हमेशा तुम्हारी तरफ देखता था और अब मैं आकाश की तरफ देखता हूं लेकिन, अब मुझे एक चमकते सितारे को देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत नहीं है।' शोविक ने लिखा-'तुमने हमेशा मेरी काबिलियत पर भरोसा किया। अब मेरी काबिलियत मुझसे ये कह रही है कि तुम एक बेहतर जगह पर हो।

PunjabKesari

तुम मेरी जिंदगी में उत्प्रेरक की तरह थे जिसने मुझमें जोश-खरोश भर दिया था।' इस पोस्ट के अंत में रेहा के भाई ने लिखा-'मैं जानता हूं कि तुम कि तुम्हें गैलेक्सी, ब्लैक होल के बार में अब सब कुछ पता लग गया होगा। शाम की चाय के साथ लेकर बैठना और अपने पीछे सूरज को डूबते हुए देखना। तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा प्यार रहेगा। एक ऐसे शख्स जिसका दिल सबसे बड़ा था और एक मजबूत आत्मा थी। आज तुम्हारी आखिरी फिल्म रिलीज हो रही है। हम सब बैठकर उसे देखें और तुम्हारी जिंदगी को सेलिब्रेट करें।' जानकारी के लिए बता दें कि शोविक सुशांत के बिजनेस पार्टनर भी हैं। 

 

View this post on Instagram

I haven't processed the fact that you aren't here anymore..smiling at the smallest of things,laughing like there's no tomorrow.Happiness for you was not a marker but extreme compassion was.You believed in love and spreading as much love as you could even though you were fighting a battle of your own..You taught me how to look at life with your perspective and I did and saw that you had already lived life more than anyone could've imagined- you made me live with your perspective ,your vision to change the world. I don't think anything I say will suffice the relationship we shared.My brother ,I looked up to you and now I look up in the sky and see you but guess what?I dont even need a telescope to see the biggest and brightest star.You always believed in my gut,and now my gut tells me you're at a better place so I believe it. There is a huge part of me which will never be able to reason with the fact that you're not here anymore.How do I generate the flow state in me the way you instilled it in everyone around you.... the most humble human I have ever come across. You were a catalyst in my life and drove me to effervescence.. The epitome of intelligence.. Only If I could change newtons laws and gravitate you back here. I know you must have already found out everything about the galaxies and the black hole...sitting with your evening chai and watching the sun right beside you.. My love for you will always make my heart feel full.. The man with the biggest heart and the strongest soul..Today your movie releases and for one last time we can all sit and watch the greatest performer of all time and celebrate him forever. Rest in peace mere bhai Jai shiv shambhoo

A post shared by Showik Chakraborty (@showikk) on

 

बता दें कि इससे पहले रेहा चक्रवर्ती ने भी सुशांत के भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने  लिखा था,  'तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर हर पल शक्ति चाहिए होगी। तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी। मेरी जिंदगी के हीरो, मुझे पता है तुम भी हमारे साथ इसे देखोगे।' सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की गर्लफ्रेंड रेया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!