रेहा चक्रवर्ती के भाई ने सुशांत को किया याद,लिखा-'तुम्हारे जाने का गम कभी कम नहीं होगा'
Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jul, 2020 09:38 AM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के बाद सेलेब्स और उनके चाहने वाले एक बार फिर उनके चाहने भावुक हो गए। इसी बीच हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने भी एक्टर के लिए सोशल...
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के बाद सेलेब्स और उनके चाहने वाले एक बार फिर उनके चाहने भावुक हो गए। इसी बीच हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने भी एक्टर के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। शोविक चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'मैं इस बात को नहीं पचा पा रहा हूं कि अब तुम इस दुनिया में नहीं हो। छोटी-छोटी चीजों पर स्माइल करना, ऐसे हंसना जैसे कल हो न हो। उन्होंने आगे लिखा-'तुम प्यार करने में विश्वास करते थे। भले ही तुम अपनी लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन तुम लोगों तक प्यार को फैला रहे थे। तुमने मुझे सिखाया कि जीवन को अपने नजरिए से किस तरह से देखा जाए।
तुम्हारा विजन कि किस तरह से दुनिया को बदला जाए।मुझे नहीं लगता कि हमारे रिश्ते के बारे में मैं जितना भी कहूं उतना कम है। मैं हमेशा तुम्हारी तरफ देखता था और अब मैं आकाश की तरफ देखता हूं लेकिन, अब मुझे एक चमकते सितारे को देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत नहीं है।' शोविक ने लिखा-'तुमने हमेशा मेरी काबिलियत पर भरोसा किया। अब मेरी काबिलियत मुझसे ये कह रही है कि तुम एक बेहतर जगह पर हो।

तुम मेरी जिंदगी में उत्प्रेरक की तरह थे जिसने मुझमें जोश-खरोश भर दिया था।' इस पोस्ट के अंत में रेहा के भाई ने लिखा-'मैं जानता हूं कि तुम कि तुम्हें गैलेक्सी, ब्लैक होल के बार में अब सब कुछ पता लग गया होगा। शाम की चाय के साथ लेकर बैठना और अपने पीछे सूरज को डूबते हुए देखना। तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा प्यार रहेगा। एक ऐसे शख्स जिसका दिल सबसे बड़ा था और एक मजबूत आत्मा थी। आज तुम्हारी आखिरी फिल्म रिलीज हो रही है। हम सब बैठकर उसे देखें और तुम्हारी जिंदगी को सेलिब्रेट करें।' जानकारी के लिए बता दें कि शोविक सुशांत के बिजनेस पार्टनर भी हैं।
बता दें कि इससे पहले रेहा चक्रवर्ती ने भी सुशांत के भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा था, 'तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर हर पल शक्ति चाहिए होगी। तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी। मेरी जिंदगी के हीरो, मुझे पता है तुम भी हमारे साथ इसे देखोगे।' सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की गर्लफ्रेंड रेया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है।
Related Story

गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों पर पत्नी ने दिया बच्चों का वास्ता, कहा- 'अब ये सब...

भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान ने किया रिएक्ट- 'आप दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने परिवार से...

2016 के वायरल ट्रेंड में शामिल हुईं दीया मिर्जा, मैडी–रीना को साथ देख ताजा हुईं फैंस की पुरानी यादें

पतंगें, कृतज्ञता और नई शुरुआत: सोनी सब के कलाकारों ने साझा कीं मकर संक्रांति की यादें

पिता की गोद से यादों के फ्रेम तक: बाबिल ने शेयर किए पापा संग बिताए पल, जयंती पर दिया इरफान खान को...

'मैंने ये कभी नहीं सोचा..माता आने के वीडियो पर ट्रोल करने वालों को सुधा चंद्रन का करारा जवाब, खुद...

इस मंत्री ने सलमान खान को बताया 'देशद्रोही', कहा-हिंदुओं से कमाता है और मुसलमानों को सपोर्ट करता

इस मंत्री ने सलमान खान को बताया 'देशद्रोही', कहा-हिंदुओं से कमाता है और मुसलमानों को सपोर्ट करता

मनोरंजन जगत से सामने आई बुरी खबर, दिग्गज सिंगर भूपेन हजारिका के भाई समर का 75 की उम्र में निधन

पति जय के बर्थडे पर जूही चावला ने लिया 1000 पेड़ लगाने संकल्प, शुभकामनाएं देते हुए लिखा-ऐसा दोस्त...