Edited By Konika, Updated: 10 Oct, 2016 12:28 PM

एक्ट्रैस रेखा का जन्म अाज के दिन यानी 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था।
मुंबई: एक्ट्रेस रेखा (Rekha) का जन्म आज के दिन यानी 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तमिल अभिनेत्री पुष्पावली की बेटी हैं। भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फिल्म 'रंगुला रत्नम' से की थी, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनकी एंट्री 1970 में फिल्म 'सावन भादो' से हुई।
रेखा इन फिल्मो में कर चुकी है काम
आपको बाता दें कि रेखा ने 'खूबसूरत', 'खून भरी मांग', 'उमराव जान', 'धर्मात्मा', 'बीवी हो तो ऐसी', 'फूल बने अंगारे', 'मि. नटवरलाल', 'राम-बलराम' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रेखा रील और रियल लाइफ में हमेशा सुर्खियों में रहीं। वे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ की 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अागे देखिए उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ खास तस्वीरें
Rekha Ki Photo

Rekha Images

Rekha Picture
