Bollywood Top 10: हुमा कुरैशी ने हिंदू बाॅयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई! 7 साल बाद रोहित-शीना के घर गूंजी बच्चे की किलकारी

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Sep, 2025 05:48 PM

read bollywood top 10 news

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' यानि  एक्टर रोहित पुरोहित असल जिंदगी में पापा बन गए हैं। 15 सितंबर को एक्टर का  घर बच्चे की किलकारियों से गूंजा। शादी के 7 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी शीना बजाज के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया। शीना बजाज ने...

मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' यानि  एक्टर रोहित पुरोहित असल जिंदगी में पापा बन गए हैं। 15 सितंबर को एक्टर का  घर बच्चे की किलकारियों से गूंजा। शादी के 7 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी शीना बजाज के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया। शीना बजाज ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। वहीं, अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने कथित बाॅयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है। एक वेबपोर्टल में एक सू्त्र के हवाले से बताया कि हुमा और रचित काफी समय से साथ हैं और रविवार को रचित ने एक निजी इवेंट में हुमा को प्रपोज किया और उसने हां कह दिया। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

It's a Boy: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' बने पापा, शादी के 7 साल बाद रोहित-शीना के घर गूंजी बच्चे की किलकारी

 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' यानि  एक्टर रोहित पुरोहित असल जिंदगी में पापा बन गए हैं। 15 सितंबर को एक्टर का  घर बच्चे की किलकारियों से गूंजा। शादी के 7 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी शीना बजाज के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया। शीना बजाज ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। रोहित पुराहित ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये खुश खबरी बांटी कि अब वो एक बेटे के पिता बन चुके हैं।

हुमा कुरैशी ने हिंदू बाॅयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई! तस्वीर वायरल

बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जहां एक तरफ अपनी प्रोफैशनल लाइफ में अच्छा कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘बयान’ का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार प्रीमियर हुआ लेकिन पर्सनल लाइफ में तो कुछ और बड़ी खबरें भी हैं।अफवाहें हैं कि हुमा ने अपने कथित बाॅयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है। एक वेबपोर्टल में एक सू्त्र के हवाले से बताया कि हुमा और रचित काफी समय से साथ हैं और रविवार को रचित ने एक निजी इवेंट में हुमा को प्रपोज किया और उसने हां कह दिया। 

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में EOW के सामने पेश हुए राज कुंद्रा, दर्ज हुआ बयान  

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल,इस मामले में कपल को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने समन भेजा था। सोमवार को 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की eow ने अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार राज कुंद्रा का बयान दर्ज कर लिया गया। अब मामले में अगले हफ्ते उनसे पूछताछ की जा सकती है।

BB19:'अपनी पर आ गया तो उम्र भूल जाऊंगा' कुनिका पर बरसे अमाल, शहबाज-अभिषेक में हुई हाथापाई

डबल एविक्शन के बाद अब  'बिग बॉस 19' के घर में  तकरार और बढ़ गई है. 22वें दिन एक साथ कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई। अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच खूब बहस हुई। वहीं अमाल मलिक ने भी कुनिका को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की भी लड़ाई हुई जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गालियां भी दीं। दोनों हाथापाई पर उतर आए। 

एक गई तो दूसरी....इस माॅडल के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए हार्दिक पंड्या! वायरल वीडियो में झलक देख उड़े प्यार के चर्चे 

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं हैं। हार्दिक पंड्या ने र्बियाई मूल की पत्नी नताशा स्टांकोविक से शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा भी हैं। शादी के कुछ सालों बाद हार्दिक का नताशा से तलाक हो गया। इसके बाद हार्दिक मॉडल जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में आए। भले ही दोनों ने रिश्ते पर कोई बात नहीं की थी लेकिन दोनों का हाॅलीडे पर जाना और माॅडल का क्रिकेटर का मैच देखना कई हिंट दे गया।  लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। अब हार्दिक जिंदगी में एक और लड़की की एंट्री हो चुकी है।

बिग बॉस 19: नॉमनेशन्स डिस्कस करने पर हुआ पूरा घर नॉमिनेट, एक ट्विस्ट ने 5 कंटेस्टेंट्स पर लटका दी बेघर होने की तलवार 

'बिग बॉस 19' के रविवार एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ नगमा-नतालिया घर से बेघर हो गए। इन दोनों के जाने के बाद फिर  नॉमिनेशन्स हुए लेकिन उसके पहले एक बड़ा नियम उल्लंघन हुआ बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया क्योंकि वह खुलेआम नॉमिनेशन्स डिस्कस कर रहे थे हालांकि अमल मलिक बच गए क्योंकि वह कैप्टन हैं। बाद में चेतावनी देते हुए एक और टास्क करवाया गया जिसमें पांच सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।  

 

‘पीछे देखो पीछे’ मीम से फेमस हुए अहमद शाह पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई उमैर का छोटी सी उम्र में हुआ निधन

‘पीछे देखो पीछे’ वायरल मीम रातों रात फेमस हुए अहमद शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पाकिस्तानी स्टार अहमद शाह के छोटे भाई उमैर शाह का निधन हो गया है। उमैर को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस दुखद बात की जानकारी उमैर के भाई अहमद शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है और फोटो शेयर कर उसे श्रद्धांजलि भी दी है। इस दुख की घड़ी में अहमद शाह के फैंस उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

 


फिल्म शूटिंग दौरान घायल हुए मशहूर सिंगर परमिश वर्मा, चकनाचूर हुए कार के शीशे, चेहरे पर लगा कांच
मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा को लेकर हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि परमिश फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए हैं, जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 


'रास्ते पर ही दम तोड़ देगा..जाम में फंसी एंबुलेंस को रास्ता न मिलने पर भड़के की श्रॉफ, कहा- इनका खोपड़ी किधर है?
बॉलीवुड के जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं, अब हाल ही में जैकी ने मुंबई में ट्रैफिक जाम में फंसी एक एंबुलेंस का वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ऐसे तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देगा। अब इस क्लिप पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
 

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में सोनू सूद को ED का समन, 24 सितंबर को पूछताछ के लिए किया तलब

ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में आ गए हैं। ईडी ने सोनू को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!