BB19:'अपनी पर आ गया तो उम्र भूल जाऊंगा' कुनिका पर बरसे अमाल, शहबाज-अभिषेक में हुई हाथापाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Sep, 2025 08:32 AM

bigg boss 19 amaal malik slams kunickaa to shehbaaz abhishek fight

डबल एविक्शन के बाद अब 'बिग बॉस 19' के घर में तकरार और बढ़ गई है. 22वें दिन एक साथ कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई। अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच खूब बहस हुई। वहीं अमाल मलिक ने भी कुनिका को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं अभिषेक बजाज...

मुंबई: डबल एविक्शन के बाद अब  'बिग बॉस 19' के घर में  तकरार और बढ़ गई है. 22वें दिन एक साथ कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई। अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच खूब बहस हुई। वहीं अमाल मलिक ने भी कुनिका को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की भी लड़ाई हुई जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गालियां भी दीं। दोनों हाथापाई पर उतर आए। 

PunjabKesari


23वें एपिसोड की शुरुआत में घर के कैप्टन अमाल मलिक नेहल चूड़ासमा को कहते हैं कि आज से लंच वो बनाएंगी। वहीं नीलम गिरी को डिनर की जिम्मेदारी दी गई लेकिन नेहल ने कहा कि वो लंच नहीं बना सकतीं क्योंकि उन्हें वर्कआउट करना होता है। अमाल ने क्लियर किया कि हर हाल में लंच नेहल को ही बनाना पड़ेगा।

 

PunjabKesari

 

बेड को लेकर अशनूर-कुनिका में कहासुनी 

अशनूर कौर कुनिका सदानंद से कहती हैं कि वो उनके साथ बेड शेयर कर लें। अमाल मलिक भी कुनिका को यही सलाह देते हैं हालांकि कुनिका नहींं मानती हैं और कहती हैं- 'अशनूर क्यों शेयर नहीं कर रही? वो कहती है कि नेहल स्मोक करती है तो मुझे एलर्जी है। वो पापा की परी बनकर आई है क्या यहां। इस पर अशनूर भी जवाब देती हैं- ये कितना इममैच्योर बर्ताव कर रही हैं। सॉरी, छोड़ो ठीक है। मेरा पर्सनल नेहल के साथ जो भी है, मुझे स्मोकिंग से एलर्जी है, चाहे खांसी आए.।इनसे ज्यादा मैच्योरोटी तो मुझमें है यार। मेरी उम्र से तिगुनी उम्र है इनकी।'

कुनिका की अमाल से बहस

अमाल मलिक ने कुनिका के किचन में इंटरफेयर करने को लेकर कहा- 'वो नहीं बदलने वाली बजाज मैं अपनी पर आ गया ना तो सब उम्र, इज्जत बेटा और रिश्ता, ये सब भूल जाऊंगा।' इसके बाद अमाल कुनिका को जाकर कहते हैं-'मैम किचन मैं संभाल लूंगा, आपसे रिक्वेस्ट है कि डिब्बे आए हैं आप देख लो।' अमाल आगे कहते हैं- टकैप्टन का मतलब ये नहीं की मैं सबसे भीख मांगू।'

PunjabKesari

इस पर कुनिका ने कहा- 'भीख क्यों मांगेंगे अगर आपके बोलने पर नहीं आ रहे तो ये आपको सोचना होगा। कुनिका ने आगे कहा- 'मेरे साथ एग्रेसिव होने की जरूरत नहीं है।मुझे तुम्हारी इज्जत की जरूरत नहीं है। दिल में इज्जत नहीं है और इज्जत कर रहे हैं। मैंने सबकी इज्जत देख ली है।'

PunjabKesari


अभिषेक बजाज-शहबाज बदेशा में गाली-गलौच

अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच खूब गाली-गलौच हुई। शहबाज ने अभिषेक को कुनिका को किचन में ना होने के लिए कहने के लिए उनसे बहस शुरू कर दी। हलवा वाले मुद्दे पर शहबाज अभिषेक पर तिल्ला पड़ते हैं। कुनिका के हलवा बनाने का अभिषेक मजाक उड़ाते हैं जिसपर शहबाज बुरी तरह से भड़क जाते हैं और उन्हें मारने को दौड़ते हैं। इसपर अभिषेक गुस्से में कहते हैं-'फड़फड़ाना बंद कर।' कुनिका कहती हैं- 'मैंने अशनूर को कहा तो अभिषेक टपक पड़ा।' अभिषेक अशनूर को कहते हैं- 'वो तेरे को क्यों ऑर्डर दे रही है।' बाद में अभिशेक शहबाज की आपस में इस मैटर पर बात होती है। अभिषेक शहबाज से कहते हैं- 'कुनिका जी से अब मैं कुछ नहीं बोलूंगा।' शहबाज कहते हैं- 'उन्होंने (कुनिका) मुझे कुछ नहीं किया और बिना बोले कोई किसी को कैसे उकसाएगा।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!