बिग बॉस 19: नॉमनेशन्स डिस्कस करने पर हुआ पूरा घर नॉमिनेट, एक ट्विस्ट ने 5 कंटेस्टेंट्स पर लटका दी बेघर होने की तलवार

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Sep, 2025 11:15 AM

bigg boss 19 5 contestants nominated this week with major twist

'बिग बॉस 19' के रविवार एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ नगमा-नतालिया घर से बेघर हो गए। इन दोनों के जाने के बाद फिर  नॉमिनेशन्स हुए लेकिन उसके पहले एक बड़ा नियम उल्लंघन हुआ बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया क्योंकि वह खुलेआम...

मुंबई: 'बिग बॉस 19' के रविवार एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ नगमा-नतालिया घर से बेघर हो गए। इन दोनों के जाने के बाद फिर  नॉमिनेशन्स हुए लेकिन उसके पहले एक बड़ा नियम उल्लंघन हुआ बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया क्योंकि वह खुलेआम नॉमिनेशन्स डिस्कस कर रहे थे हालांकि अमल मलिक बच गए क्योंकि वह कैप्टन हैं। बाद में चेतावनी देते हुए एक और टास्क करवाया गया जिसमें पांच सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।

PunjabKesari

 

दरअसल, 'बिग बॉस 19' में पहले नॉमिनेशन्स डिस्कस करने के कारण सभी सदस्यों को इस हफ्ते बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था लेकिन बाद में एक ट्विस्ट आया। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक चांस दिया और उन्हें दोबारा रूल्स ब्रेक न करने की चेतावनी भी थी। अब जैसा कि ये सीजन पूरा लोकतंत्र का है तो बिग बॉस ने कहा कि नॉमिनेशन टास्क दोबारा होगा लेकिन ट्विस्ट के साथ।

PunjabKesari

बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि उन्हें दो ऐसे घरवालों के नाम लेने होंगे, जिन्हें वो बचाना चाहते हैं, न कि नॉमिनेट करना चाहते हैं। अमल मलिक- नीलम और जीशान, अशनूर- गौरव और तान्या,अभिषेक बजाज- अशनूर और अवेज, बसीर- नीलम और जीशान,तान्या मित्तल- नीलम और जीशान, शहबाज- जीशान और कुनिका, नीलम- तान्या और कुनिका,नेहल- फरहाना और शहबाज. गौरव- मृदुल और नीलम, अवेज- प्रणित और मृदुल,फरहाना- नेहल और गौरव और मृदुल ने  नीलम और आवेज का नाम लिया।

ऐसे में जो सदस्य बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट हुए, उनमें नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे का नाम शामिल रहा। गेम प्वॉइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो प्रणित मोरे या बसीर अली का पत्ता साफ हो सकता है। क्योंकि वह बाकियों के मुकाबले थोड़े फीके पड़ते दिख रहे है। हालांकि कुछ कहा नहीं जा सकता। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!