Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2023 05:43 AM
एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस का जश्न मना रहे है, लेकिन इसी बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जुहू वाले बंगले को नीलामी का नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक्ट्रेस राखी सावंत...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस का जश्न मना रहे है, लेकिन इसी बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जुहू वाले बंगले को नीलामी का नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक्ट्रेस राखी सावंत ने पिछले साल आदिल खान दुर्रानी से निकाह करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं बाद में उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया था। अब छह महीने तक जेल की हवा खाने के बाद आदिल बाहर आ गए हैं और बाहर आकर उन्होंने कई खुलासे किए हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य कई बड़ी खबरें...
हेमा मालिनी ने देखी सौतेले बेटे की 'गदर 2'
एक्टर सनी देओल की गदर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में खूब कमाल दिखा रही है। लोग अपनी फैमिली और दोस्तों संग ट्रैक्टर लेकर थिएटर्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी गदर 2 देख चुके हैं। यानि फिल्म की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच अब हाल ही में सनी देओल की सौतेली मां और धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी गदर 2 देखी और इस पर अपनी रिव्यू भी दिया है।
'जेलर' की सक्सेस एंजॉय कर रहे रजनीकांत ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म जेलर को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म की सक्सेस से खुश रजनीकांत कई धार्मिक स्थानों पर दर्शन करने पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं हाल ही में एक्टर पत्नी लता रजनीकांत संग यूपी के लखनऊ शहर पहुंचे, जहां उन्होेंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। एक्टर की मुख्यमंत्री के साथ यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं।
एयरपोर्ट पर फैन संग सनी देओल के रवैये के बचाव में उतरीं कंगना
एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में एक्टर के तारा सिंह के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, रियल लाइफ में भी सनी देओल को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच, बीते दिनों एयरपोर्ट से सनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था और एक्टर भड़क उठे थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वीडियो को लेकर एक्टर के समर्थन में आ गई हैं और साथ सेल्फी कल्चर पर अपना बयान दिया है।
सामने आई परिणीति चोपड़ा की वेडिंग डेट, 25 सितंबर को राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनेंगी एक्ट्रेस
जिसका फैंस को था इंतजार, वो तारीख सामने आ गई है। जी हां, मोस्ट लविंग कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग डेट अब सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खूबसूरत जोड़ी अगले महीने यानी 25 सितंबर को सात फेरे लेने जा रही है। इस खबर के बाद फैंस और भी एक्साइटड हो गए हैं।
दुखदः 'मम्मा मिया' फेम क्रिस पेलुसो का निधन
हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक और बुरी खबर सामने आई है। 'विकेड' और 'मम्मा मिया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके क्रिस पेलुसो अब इस दुनिया में नहीं रहे। क्रिस का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि एक्टर की फैमिली ने की है।
भूमि पेडनेकर ने शेयर की मेलबर्न ट्रिप की तस्वीरें
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर अपने काम और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। काम के बिजी शेड्यूल के बीच भी भूमि अपने साथ वक्त बिताना कभी नहीं भूलतीं। हाल ही में एक्ट्रेस मेलबर्न ट्रिप काटकर आई हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
सनी देओल के जुहू बंगले को मिला नीलामी का नोटिस, बैंक ने अखबार में निकाला विज्ञापन
एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस का जश्न मना रहे है। उनकी इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन इसी बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। सनी देओल को को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जुहू वाले बंगले को नीलामी का नोटिस जारी किया गया है।
6 महीने बाद जेल से बाहर आए आदिल खान का छलका दर्द, कहा-जल्द करूंगा राखी सावंत को एक्सपोज
एक्ट्रेस राखी सावंत ने पिछले साल आदिल खान दुर्रानी से निकाह करके सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अपनी मां के निधन के बाद वह अपने पति से अलग हो गई थीं और उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया था। वहीं, अब छह महीने तक जेल की हवा खाने के बाद आदिल बाहर आ गए हैं और उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद राखी सावंत व कुछ लोगों की पोल खोलने की बात कही।