फेमस निर्देशक Jeff Baena का निधन, मेघा चक्रवर्ती ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 05:25 PM

read big news from the entertainment world

सीरीयल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल अपनी लाइफ की नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हैं। साल 2025 की शुरुआत में मेघा चक्रवर्ती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। हाल ही में उन्होंने प्रपोजल डे की तस्वीरें शेयर कर...

मुंबई. सीरीयल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल अपनी लाइफ की नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हैं। साल 2025 की शुरुआत में मेघा चक्रवर्ती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। हाल ही में उन्होंने प्रपोजल डे की तस्वीरें शेयर कर दिखाया कि कैसे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उन्हे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। वहीं, हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस डायेरक्टर जेफ बेना और एक्ट्रेस ऑब्रे प्लाजा के पति अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी डेड बॉडी कथित तौर पर लॉस एंजिल्स में उनके घर पर पाई गई। 47 साल के जेफ बेना के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

भारत-पाक भाई भाई! हानिया आमिर ने भारत और पाकिस्तान को बताया  'चचेरे भाई'

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने देश में ही नहीं बल्कि भारतीय घरों में भी फेमस हैं। उनकी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज ने उन्हें सीमा पार फैंस का चहेता बना दिया है। 'मेरे हमसफ़र' में 'हला' के उनके रोल ने उन्हें भारत में फेमस कर दिया है। हाल ही में, हानिया ने भारत और पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो कुछ लोगों को पसंद आ सकता है लेकिन कुछ को मिर्ची भी लग सकती है।

 

मुकम्मल हुई Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत, गोवा के बीच किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

सीरीयल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल अपनी लाइफ की नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हैं। साल 2025 की शुरुआत में मेघा चक्रवर्ती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। हाल ही में उन्होंने प्रपोजल डे की तस्वीरें शेयरकर दिखाया कि कैसे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उन्हे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया।

पिता मंसूर अली खान की कब्र पर सोहा ने बेटी संग चढ़ाया केक, भड़के लोग

रविवार को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के दिवंगत क्रिकेटर पति मंसूर अली खान की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस दिन सोहा अली खान ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इतना ही नहीं सोहा पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ उनकी कब्र पर भी गईं। तस्वीरों में वह अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ केक का टुकड़ा लिए उनकी कब्र के पास देखी जा सकती हैं। तस्वीरों में इनाया मोमबत्ती बुझाकर केक का टुकड़ा नाना जी की कब्र पर रख रही है।  भले ही सोहा ने ये प्यार से अपने पिता के लिए किया हो लेकिन मुस्लिम धर्म के लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने सोहा को इस्लाम के नियमों की याद दिला दी।

 

जीजू रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रही हैं शाहीन भट्ट! प्यार की बाहों में कैद दिखी आलिया की बहन तो होने लगीं ऐसी बातें

कपूर और भट्ट फैमिली ने एक साथ 2025 का जश्न मनाया।  इस खास मौके के लिए उन्होंने थाइलैंड को अपना हॉलीडे डेस्टिनेशन चुना।  रिद्धिमा कपूर से लेक नीतू कपूर और आलिया भट्ट से लेकर सोनी राजदान ने इस वेकेशन की झलकियां फैंस के साथ साझा की।अब शाहीन भट्ट ने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की जो काफी चर्चा में हैं। इन तस्वीरों के बीच ही लोगों को शाहीन की लाइफ की बड़ी अपडेट मिल गई है।  लोगों का कहना है कि नए साल के साथ ही शाहीन की लाइफ में प्यार की एंट्री हुई है। जी हां, शाहीन इन तस्वीरों में वो अपनी लाइफ के स्पेशल शख्स के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वो अपने मिस्ट्री मैन के साथ बाहों में नजर आ रही हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शाहीन जीजू रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी को डेट कर रही हैं। फिलहाल आखिरी तस्वीरें देखने के बाद लोगों को धोखा हुआ कि ये शख्स रणबीर कपूर के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी है लेकिन ऐसा नहीं है। 

Fact Check: शादी के 33 साल बाद शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम, मक्का में हिजाब पहने दिखी किंग खान की बेगम!  

सोशल मीडिया पर इस समय शाहरुख खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ये भी बताया जा रहा है कि ये मक्का में खींची गई हैं। उनमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने शादी के 33 साल बाद गौरी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया हालांकि जांच करने पर इस तस्वीर का सारा सच सामने आ गया। फैक्ट-चेक से पता चला है कि इन तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं बल्कि ये AI द्वारा बनाई गई हैं और पूरी तरह से फर्जी तस्वीरें हैं।

 

हॉलीवुड निर्देशक Jeff Baena का निधन, घर पर पाए गए मृत, सुसाइड की आशंका ने जांच में जुटी पुलिस
 

हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस डायेरक्टर जेफ बेना और एक्ट्रेस ऑब्रे प्लाजा के पति अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी डेड बॉडी कथित तौर पर लॉस एंजिल्स में उनके घर पर पाई गई। 47 साल के जेफ बेना के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

 

 

Golden Globe 2025 में पायल कपाड़िया को मिली हार, अवॉर्ड जीतने से चूकी डायरेक्टर की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'

पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine As Light ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जीत हासिल करने का मौका खो दिया है, हालांकि यह फिल्म लगातार पिछले साल अवॉर्ड फंक्शन में भारत का नाम रोशन कर रही थी। गोल्डन ग्लोब्स, जिसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में से एक माना जाता है, में इस फिल्म को दो नॉमिनेशन मिले थे। एक था 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में और दूसरा 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में। लेकिन, इन दोनों ही कैटेगरी में पायल की फिल्म कड़ी प्रतिस्पर्धा से पीछे रह गई और अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं हो पाई। 

 

 'कल्कि 2898 एडी' की को स्टार दीपिका के बर्थडे पर प्रभास का खास पोस्ट, कहा-आपको हमेशा खुशी और सफलता मिलती रहे
 

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और 'पठान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को पूरे 39 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिली। वहीं, दीपिका के कल्कि 2898 AD के को-स्टार प्रभास ने एक्ट्रेस को खास पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

   

माधवी लता पर अभद्र टिप्पणी करने पर जेसी प्रभाकर रेड्डी को हुआ अफसोस, स्वीकार की गलती
 

ताड़ीपटरी नगरपालिका के चेयरमैन जेसी प्रभाकर रेड्डी और एक्ट्रेस -भाजपा नेता माधवी लता के बीच हाल ही में एक गंभीर विवाद सामने आया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब जेसी प्रभाकर रेड्डी ने माधवी लता को 'वेश्या' कहकर अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी सबने कड़ी आलोचना की और अपना गुस्सा भी जाहिर किया। वहीं, अब टीडीपी नेता जेसी प्रभाकर रेड्डी ने अपनी इस टिप्पणी को लेकर माधवी लता से माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें किसी महिला के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी।

'इमरजेंसी' का नया ट्रेलर रिलीज, इंदिरा गांधी बनी कंगना की परफॉर्मेंस देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कई विवादों के बाद अब उनकी ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसके कुछ दिन पहले फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!