Edited By suman prajapati, Updated: 07 Mar, 2025 03:25 PM

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज भी जलवा बरकरार रहता है। हाल ही में उन्होंने पेरिस फैशन वीक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरा। इस दौरान रवीना अपने शानदार स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं, जिसकी...
मुंबई. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज भी जलवा बरकरार रहता है। हाल ही में उन्होंने पेरिस फैशन वीक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरा। इस दौरान रवीना अपने शानदार स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं, जिसकी शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
रवीना टंडन लग्जरी ब्रांड डेलवॉक्स के साथ अपने सहयोग के तहत इस पेरिस फैशन वीक में शामिल हुईं और ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं।

इस दौरान रवीना ब्लैक आउटफिट और स्टाइलिश बन किए बेहद स्टनिंग लगीं।

वहीं, उनके साथ उनकी बेटी राशा का भी शानदार लुक देखने को मिला। कैमरे के सामने दोनों मां बेटी जबरदस्त पोज देती दिखीं।

वहीं, कई तस्वीरों में रवीना सोलो पोज भी देती नजर आईं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को आखिरी बार संजय दत्त, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी के साथ फिल्म 'घुड़चढ़ी' में देखा गया था, जो फिलहाल JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है। अब रवीना अनीस बज्मी की वेलकम फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, दिशा पटानी, परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी होंगे।