Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2021 11:18 AM
एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थडानी के स्कूल का स्कोर कार्ड शेयर किया है, जो साइट पर आते ही वायरल हो गया। फैंस उनके इस पोस्ट को लाइक कर खूब...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थडानी के स्कूल का स्कोर कार्ड शेयर किया है, जो साइट पर आते ही वायरल हो गया। फैंस उनके इस पोस्ट को लाइक कर खूब कमेंट कर रहे हैं।
रवीना ने बेटी का जो रिपोर्ट कार्ड शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि राशा को वर्ल्ड लिटरेचर, फिजिकल एजूकेशनन, ग्लोबल पर्सपेक्टिव, ज्यॉग्रफी, हिस्ट्री और इंग्लिश सभी सब्जेक्ट्स में ए ग्रेड मिला है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी बच्ची ए स्टार राशा थडानी।'
बता दें, रवीना की बेटी राशा धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ती हैं।
बता दें, रवीना टंडन चार बच्चों की मां हैं। उन्होंने बेटी रणबीर थड़ानी और बेटी राशा को जन्म दिया था, जबकि दो बच्चियों छाया और पूजा को 1995 में अडॉप्ट किया था। तब रवीना केवल 21 साल की थीं।