Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2020 11:25 AM

''बिग बॉस 13'' में रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते को लेकर खई खुलासे हुए। अरहान द्वारा हिमांशी के हाथ भिजवाए मैसेज ने भी बीते दिनों काफी बवाल मचाया। इसी बीच अब रश्मि ने अरहान संग नेशनल टीवी पर ब्रेकअप कर लिया है। हाल ही में सामने आया प्रोमो इस...
मुंबई: 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते को लेकर खई खुलासे हुए। अरहान द्वारा हिमांशी के हाथ भिजवाए मैसेज ने भी बीते दिनों काफी बवाल मचाया। इसी बीच अब रश्मि ने अरहान संग नेशनल टीवी पर ब्रेकअप कर लिया है। हाल ही में सामने आया प्रोमो इस बात का सबूरत है। दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' के कंटस्टेंट्स मीडिया के सवालों का सामना करेंगे।
इस प्रेस काॅन्फ्रेंस का वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में रश्मि से उनके और अरहान के रिश्ते के भविष्य के बारे में पूछा गया। जवाब में रश्मि ने जो कहा उसे सुनकर सभी हैरान रह गए।

एक पत्रकार ने रश्मि से उनके और अरहान के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा-'अभी आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है?' जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत साफ लफ्जों में कहना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि हम लोग भविष्य में साथ होंगे। नहीं मतलब नहीं अब बहुत हो गया।'

रश्मि के इस जवाब में रिपोर्ट कहता है-'मतलब आप अभी सिंगल हो और मिंगल होने के लिए तैयार हो।' इस पर रश्मि ने कुछ भी नहीं कहा। इसके बाद पत्रकार कहते हैं 'यहां पर सिद्धार्थ भी हैं जो मिंगल होने के लिए तैयार हैं।'

इसके बाद सिद्धार्थ बेहद ही फनी अंदाज में कहते हैं-'फिलहाल यहां पर हैं लेकिन अगर वो कुछ और कहेंगी तो फिर कुछ और होगा।'

बता दें कि अरहान के मैसेज के बाद रश्मि ने हिमांशी से अरहान को लेकर पहले ही ब्रेकअप का इशारा कर दिया था। 'वीकेंड का वार' में हिमांशी पर भड़कते हुए रश्मि ने कहा था-'उसको (अरहान) जाकर दुखड़ा रोने की जरूरत क्या है जबकि मैं शो में हूं।

हिमांशी उसको बाहर जाकर बोल देना कि अब मुझे इन चीजों में पड़ना ही नहीं है।' वहीं अब देखना यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बिग बॉस के घर में क्या नया मोड़ आता है।