Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 12:08 PM

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से एक्टिंग में डेब्यू किया है और पहली फिल्म से ही वह लोगों के दिलों में छा गई हैं। राशा अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड...
मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से एक्टिंग में डेब्यू किया है और पहली फिल्म से ही वह लोगों के दिलों में छा गई हैं। राशा अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड की उभरती हुई इस हसीना ने अपना 20वां बर्थडे मनाया और इस दौरान ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं। रवीना की बेटी की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
अपने 20वें बर्थडे पर राशा थड़ानी पार्टी के लिए एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं और अपने लुक से सबका ध्यान खींचती दिखीं।

इस दौरान वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसमें कमर के एक साइड पर कट भी था, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। इस बॉडीकॉन ड्रेस में राशा का स्लिम फिगर और गोरा बदन देख फैंस दीवाने हो रहे हैं।

इस ड्रेस के साथ राशा ने मैचिंग हील्स पहनी और एक हार्ट शेप बैग भी कैरी किया। अपने लुक से सबको दीवाना बनाते हुए राशा ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए। उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर राशा थडानी की खूब तारीफ हो रही है। फैंस उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस पर प्यार लुटा रहे हैं।