Sana Makbul की जीत पर Ranvir Shorey ने कसा तंज, कहा- Armaan Malik ट्रॉफी के लिए अधिक योग्य थे।

Edited By Shivani Soni, Updated: 03 Aug, 2024 06:10 PM

ranvir took a dig at sana makbul s victory saying armaan was more deserving

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले समाप्त हो चुका है, जिसमें सना मकबूल ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। सना ने शुरू से ही अपनी जीत की घोषणा की थी और यह साबित भी किया कि उनका सपना पूरा हो गया है। ग्रैंड फिनाले में सना और नेजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को...

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले समाप्त हो चुका है, जिसमें सना मकबूल ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। सना ने शुरू से ही अपनी जीत की घोषणा की थी और यह साबित भी किया कि उनका सपना पूरा हो गया है। ग्रैंड फिनाले में सना और नेजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः सना ने 25 लाख रुपये के कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।

PunjabKesari

फिनाले के बाद, कई कंटेस्टेंट्स ने शो के बारे में खुलासे किए हैं, और इन खुलासों ने शो को एक नई दिशा दी है। एक्टर रणवीर शौरी, जो कि शो के एक कंटेस्टेंट रहे हैं, ने सना की जीत पर सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने  बताया  “मैं बिग बॉस के फैसले और जनता द्वारा किए गए वोटिंग का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे हिसाब से और भी कई लोग थे जो ट्रॉफी के ज्यादा हकदार थे।" रणवीर ने सना के साथ-साथ अरमान मलिक का नाम लिया,  जिसके बारे में उनका मानना है कि वे ट्रॉफी के लिए अधिक योग्य थे।

PunjabKesari

एक्टर ने इससे पहले भी सना की जीत पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठाए थे। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि शो में प्रतियोगियों को उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर चुना जा रहा है, तो मेकर्स को इस आधार पर ट्रॉफी का फैसला पहले ही कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर शो में सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर प्रतियोगियों को रखा जाएगा, तो इससे बेहतर होगा कि सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले को सीधा ट्रॉफी दे दी जाए।”

सना की जीत और रणवीर के विवादास्पद बयान ने बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले को लेकर चर्चा को और भी गर्मा दिया है। ऐसा लगता है एक्टर उनकी जीत से ना खुश हैं 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!