Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 01:19 PM
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते साल नवंबर में अपनी लेडी लव लिन लैशराम संग शादी रचाई थी। कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी जिसमें सिर्फ करीबी शामिल हुए थे। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल हो गया है। 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग पहली...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते साल नवंबर में अपनी लेडी लव लिन लैशराम संग शादी रचाई थी। कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी जिसमें सिर्फ करीबी शामिल हुए थे। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल हो गया है। 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
इस खास दिन पर कपल रोमांटिक डेट पर गया जिसकी तस्वीरें रणदीप ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
कपल ने लंच डेट पर खूबसूरत डिशेज का मजा लिया। इस दौरान दोनों ने खूब सेल्फी भी ली। तस्वीरों को शेयर कर रणदीप ने लिखा-1 साल हो गया ??!!❤️❤️😜😜हैप्पी एनिवर्सरी लव 🍾🍾🥰1-♾️ ।
लिन ने भी रणदीप संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में रणदीप पियानो बजाते दिख रहे हैं। लिन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-'पियानो लेसन से मेरे क्लासमेट को हैप्पी एनिवर्सरी। '
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर, 2023 को इम्फाल में पारंपरिक मीतेई समारोह में शादी की। अपनी शादी पर विचार करते हुए हुड्डा ने मणिपुरी परंपराओं को अपनाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की थी।
काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा अगली बार सनी देओल के साथ जाट में नज़र आएंगे। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है।