Edited By suman prajapati, Updated: 28 Jul, 2024 01:01 PM
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का साल 2020 में निधन हो गया था। कई सालों तक कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब हाल ही में रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर के आखिरी दिनों को लेकर बात की और...
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का साल 2020 में निधन हो गया था। कई सालों तक कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब हाल ही में रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर के आखिरी दिनों को लेकर बात की और कहा कि वो उनके निधन पर नहीं रोए थे।
रणबीर कपूर ने हाल ही में निखिल कामथ के साथ बातचीत में बताया, ‘मैंने बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था। जब मेरे पिता का निधन हुआ, तब भी मैं नहीं रोया। जब मैं अस्पताल में था, तो डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह उनकी आखिरी रात है, वह किसी भी वक्त जा सकते हैं। मुझे याद है कि मैं जैसे ही कमरे में पहुंचा, तो मुझे पैनिक अटैक आ गया था। मुझे नहीं पता था कि मैं खुद को कैसे एक्सप्रेस करूं। बहुत कुछ हो रहा था, जिसे सह पाना मुश्किल था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी दुख जताया या आज भी उस नुकसान को समझा है।’
एक्टर ने कहा, उन्हें आज भी गिल्ट महसूस होता है कि वह दोनों के बीच की दूरियों को कभी खत्म नहीं कर सकें। उन्होंने कहा, ‘जब उनका इलाज चल रहा था, तब हमने न्यूयॉर्क में एक साल साथ बिताया। वह अक्सर हमारे रिश्ते के बारे में बातें करते थे। मैं वहां 45 दिन था और एक दिन वह आए और रोने लगे। वह कभी भी मेरे सामने कमजोर नहीं पड़े थे। यह मेरे लिए बहुत अजीब था क्योंकि मुझे नहीं समझ नहीं आ रहा था कि मुझे उन्हें थामना चाहिए या फिर गले लगाना चाहिए। मुझे सचमुच उस वक्त हमारे रिश्ते के बीच दूरी का एहसास हुआ। मुझे गिल्ट महसूस होता है, मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच की दूरियों को मिटाकर उन्हें गले लगा लूं और उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं।’
अपने बचपन की बात बताते हुए रणबीर ने कहा कि वह अपने पिता से खूब प्यार करते थे, लेकिन उनका रिश्ता कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था।