Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Nov, 2024 11:40 AM
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में दिखाए गए हिंसक सीनों ने दर्शकों के बीच विवाद पैदा किया, जिसके बाद अभिनेता ने समाज पर फिल्मों के प्रभाव को लेकर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की। रणबीर ने कहा कि हमें फिल्मों के प्रति अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए।
बाॅलीवुड तड़का : रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की घोषणा होते ही ये फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी। लोग फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बातों से अंदाजा लगा रहे थे कि इस बार वह कुछ ऐसा लेकर आएंगे, जो पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया। जब फिल्म रिलीज हुई, तो उसकी चर्चा और भी तेज हो गई।
फिल्म में दिखाई गई हिंसा और खून-खराबे ने कई लोगों को अलग-अलग तरीके से आहत किया। कई लोगों ने इसे समाज के लिए हानिकारक माना और कहा कि ऐसी फिल्में समाज को गंदा कर सकती हैं और उनका गलत प्रभाव डाल रही हैं। अब रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में, रणबीर कपूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में पहुंचे थे, जहां उनसे 'एनिमल' को लेकर सवाल पूछा गया। एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर से पूछा गया कि क्या फिल्म समाज पर बुरा असर डाल सकती है। इस सवाल के जवाब में, रणबीर ने कहा, "मैं आपकी राय से पूरी तरह सहमत हूं। एक अभिनेता के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें।"
रणबीर ने आगे कहा, "लेकिन यह भी सच है कि मैं एक अभिनेता हूं और मुझे अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाने की जरूरत होती है। जो आप कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। हमें अपनी फिल्मों के प्रति और ज्यादा जिम्मेदार होना पड़ेगा।"
यह पहला मौका नहीं था जब रणबीर से उनकी फिल्म 'एनिमल' के बारे में सवाल किया गया था। इससे पहले भी कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में रणबीर से इस फिल्म पर चर्चा की गई थी। फिल्म में काफी हिंसा और खून-खराबा दिखाया गया था, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय थी। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस हिंसा को फिल्म का अहम हिस्सा बताया था और इसके बारे में अपनी सोच को सपोर्ट भी किया था।
फिल्म 'एनिमल' रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है। हालांकि, हिंसा और उसके असर को लेकर इस फिल्म पर काफी चर्चा हो रही है।