Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Mar, 2025 10:45 AM

बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। 14 मार्च होली के दिन सुबह सोते हुए ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद शाम को उनका अंतिम...
मुंबई:बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। 14 मार्च होली के दिन सुबह सोते हुए ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान मुखर्जी के घर पहुंचे थे।

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग गई हुई थींय़ अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा था।.

रणबीर-आलिया अयान के करीबी दोस्त हैं। इस दौरान ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा भी दिया।

जया बच्चन भी इस मुश्किल घड़ी में अयान के घर के बाहर नजर आईं। उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया और एक्ट्रेस से हमदर्दी करती नजर आईं।

अनिल कपूर

करण जौहर

किरण राव

बता दें कि देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। देब मुखर्जी ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की।