एक थी रानी एक था रावण शो के एक्टर राम यशवर्धन बोले, अगर एक्टर नहीं होता तो जरूर पायलट होता

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2019 04:48 PM

ram yashvardhan said if i had not been an actor i would have been a pilot

स्टार भारत पर आने वाले शो ''एक थी रानी एक था रावण (ek thi rani ek tha ravan)'' शो के लीड एक्टर राम यशवर्धन अपनी लाजवाब एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम। स्टार भारत पर आने वाले शो एक थी रानी एक था रावण(Ek Thi Rani Ek Tha Ravan) शो के लीड एक्टर राम यशवर्धन (Ram Yashvardhan) अपनी लाजवाब एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके अनुसार आज अगर वह एक अच्छे एक्टर नहीं होते तो एक पायलट जरूर होते। 

 Ek Thi Rani Ek Tha Ravan Photo

PunjabKesari, ek thi rani ek tha ravan, Ram Yashvardhan image, Manul Chudasama image,एक थी रानी एक था रावण फोटो , राम यशवर्धन फोटो , मनुल चुडासमा फोटो

एक थी रानी एक था रावण के अभिनेता है अपनी एक्टिंग से खुश 

राम यशवर्धन के अनुसार 'मेरे माता-पिता हमेशा से मुझे पायलट बनते देखना चाहते थे क्यूंकि पापा खुद उसी फील्ड में थे, लेकिन मेरा अट्रेक्शन हमेशा से एक्टिंग की तरफ था। मैंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखने से पहले पायलट की एंट्री के लिए एग्जाम भी दिया था, लेकिन रिज़ल्ट आने से पहले ही मैंने एक्टिंग स्कूल जॉइन कर लिया और फिर तब से लेकर आज तक यह सिलसिला नहीं रुका।  राम बताते हैं कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो एक पायलट जरूर होता, लेकिन आज मेरे माँ और पापा टीवी स्क्रीन पर मुझे देखकर बहुत खुश होते हैं।

PunjabKesari, ek thi rani ek tha ravan, Ram Yashvardhan image, Manul Chudasama image,एक थी रानी एक था रावण फोटो, राम यशवर्धन फोटो, मनुल चुडासमा फोटो
 मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने अपने पसंदीदा फील्ड को चुना वर्ना मैं उस फील्ड में शायद इतना खुश नहीं रह पाता जितना आज हूँ।  ऐसे में यह तो तय है की राम अपने करेंट फील्ड से बहुत खुश हैं और वह दर्शकों को एक थी रानी एक था रावण शो और अपने अलग- अलग किरदार से खुश करते रहेंगे।

 Ek Thi Rani Ek Tha Ravan Photo Image

PunjabKesari, ek thi rani ek tha ravan, Ram Yashvardhan image, Manul Chudasama image,एक थी रानी एक था रावण फोटो , राम यशवर्धन फोटो , मनुल चुडासमा फोटो

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!