श्री राम के लिए गजब दीवानगी: पैर बांधकर हाथों के बल अयोध्या पहुंचा रामभक्त, भक्ति देख हैरान हुए लोग
Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2024 04:19 PM
22 जनवरी को देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाहो गई है। इस खास दिन पर कई राम भक्त कोने देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे हालांकि आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा।
मुंबई: 22 जनवरी को देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाहो गई है। इस खास दिन पर कई राम भक्त कोने देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे हालांकि आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा।
इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आस्था और राम की भक्ति की दिव्य ताकत दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रामलला के दर्शन करने के लिए एक भक्त ने भक्ति की सभी सीमाओं को लांघ दिया। राम भक्त अपने पैरों के बल नहीं बल्कि हाथों से अयोध्या के लिए चल पड़ा।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. लोग ऐसे राम भक्त की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपने रामलला से मिलने के लिए इतना कठिन रास्ता चुना है।