Ram Gopal Varma ने Hardik- Natasa के तलाक पर कसा तंज, कहा- 'शादियां करने से ज्यादा बेहतर है, एक पेड नर्स ऑप्शन

Edited By Shivani Soni, Updated: 22 Jul, 2024 02:00 PM

ram gopal takes a dig on hardik pandya divorce

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक पांड्या ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला लिया हैं। उनके इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया हैं। जिस कपल ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादी की थी। उनके अलग होने से लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हैरान...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक पांड्या ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला लिया हैं। उनके इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया हैं। जिस कपल ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादी की थी। उनके अलग होने से लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हैरान हैं। इनकी तलाक की खबरों पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हार्दिक और नताशा के तलाक पर टिप्पणी करते होए लिखा हैं 'शादियां नरक में बनती हैं और तलाक स्वर्ग में।'

PunjabKesari

इसके बाद वह लिखते 'मैं सोच रहा हूं कि आजकल की शादियां असलियत में उतनी नहीं चलतीं, जितने दिन पेरेंट्स शादी के फंक्शन को निभा रहे होते हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'एक पेड नर्स बुढापे में देखभाल के लिए शादी करने से ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। कम से कम वह नर्स पेड जॉब की वजह से अपना काम कर रही होगी, जबकि वह पत्नी अपने बूढ़े पति को गिल्टी फील करवाएगी।' जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। "प्यार अंधा होता है और शादी आंखें खोलने वाली चीज है। शादी तभी सफल हो सकती है ,जब आपके पास एक ही व्यक्ति से बार-बार प्यार करने की असाधारण क्षमता हो।"

PunjabKesari

 राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट्स में एक शादी को लंबे समय चलाने का भी तरीका बताते होए  लिखते हैं, 'एक शादी तभी चल सकती है, जब आपमे क्षमता हो कि आप उसी व्यक्ति से बार-बार प्यार करें।' इसी ट्वीट को लेकर उन्होंने आगे लिखा, 'जिस तरह आजकल तलाक के केस बढ़ रहे हैं, उस लिहाज से सबसे बड़े बेवकूफ वह माता-पिता हैं, जो शादी के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं।' उनके यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उनके इस ट्वीट्स को लोग पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें ,हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक फैंस की फेवरेट सेलिब्रिटी जोड़ी में से एक थे। चार साल तक साथ रहने वाले इस कपल ने तीन बार अलग-अलग तरीकों से शादी की थी। पहले 2020 में कोर्ट मैरिज की। कोरोना काल खत्म हुआ, तो ग्रैंड लेवल पर शादी की। 14 फरवरी, 2023 को कपल ने एक बार फिर साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। कपल का तीन साल का बेटा अगस्त्या है। कुछ दिन पहले ही इस कपल ने अलग होने की बात को कन्फर्म कर दिया है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!