Edited By suman prajapati, Updated: 26 Sep, 2024 02:13 PM
बॉलीवुड स्टार्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक छाई रही थीं। वहीं, अब शादी के 7 महीनों बाद ही एक्ट्रेस अपने पहले वाले अंदाज में लौट आई हैं। उन्हें अक्सर पति...
मुंबई.बॉलीवुड स्टार्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक छाई रही थीं। वहीं, अब शादी के 7 महीनों बाद ही एक्ट्रेस अपने पहले वाले अंदाज में लौट आई हैं। उन्हें अक्सर पति जैकी के साथ कैजुअल लुक में स्पॉट किया जाता है। अब हाल ही में एक बार फिर इस कपल को कैजुअल लुक में एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सामने आई तस्वीरों में रकुल को पति जैकी भगनानी के साथ कैफे से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
शादी के बाद भी दोनों पहले जैसे एक दूसरे को डेट करते दिख रहे हैं।
इस दौरान जहां रकुल व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट में कैजुअल दिख रही हैं, वहीं उनके पति का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है।
कैफे से बाहर निकलते हुए दोनों एक दूजे का हाथ थामे पोज दे रहे हैं। कई तस्वीरों में रकुल अकेले ही मीडिया को बाय करते हुए पोज देती नजर आ रही हैं।
काम की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार फिल्म 'आई लव यू' में देखा गया था। अब उनके पास 'इंडियन 3' और 'दे दे प्यार दे 2' जैसी अपकमिंग फिल्में हैं।