Edited By suman prajapati, Updated: 12 May, 2025 01:07 PM

साउथ सुपरस्टार और 'थलाइवा' के नाम से मशहूर एक्टर रजनीकांत ने हाल ही में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नेतृत्व क्षमता की सराहना...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार और 'थलाइवा' के नाम से मशहूर एक्टर रजनीकांत ने हाल ही में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को भी इस साहसिक कार्रवाई के लिए बधाई दी।
मीडिया से बातचीत में रजनीकांत ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख का समर्थन करते हुए कहा, “पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस साहस और रणनीति के साथ यह अभियान चलाया है, वह प्रशंसा के योग्य है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री सिंह और हमारी सेनाओं को मैं इस निर्णायक कदम के लिए बधाई देता हूं।”

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस विषय पर अपना समर्थन जताया था। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान की ओर से पागलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। कुछ ही घंटों में रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "लड़ाई अब शुरू हो चुकी है, जब तक मिशन पूरा नहीं होता, तब तक रुकने का कोई सवाल ही नहीं। पूरा देश आपके साथ है।"
हालांकि, बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की सहमति बनी, जो दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच संवाद के माध्यम से हुआ। इसके बावजूद, सिंधु जल संधि को निलंबित रखा गया है और करतारपुर कॉरिडोर भी फिलहाल बंद रहेगा।
फिल्मों में व्यस्त हैं थलाइवा
काम की बात करें तो रजनीकांत इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खासे व्यस्त हैं। वह निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ फिल्म कुली में नजर आएंगे, जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2024 में आई वेट्टैयान के बाद रजनीकांत की अगली बड़ी रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह जेलर 2 की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जो उनके फैंस के लिए एक और बड़ी सौगात होगी।