Edited By Konika, Updated: 19 Jun, 2019 10:25 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से 16 जून को गोवा में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। अभ इस कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। न्यूलीमैरिड कपल की ये सेल्फी फोटो फैंस के बीच वायरल है। ग्रीन और मरून...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से 16 जून को गोवा में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। अभ इस कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। न्यूलीमैरिड कपल की ये सेल्फी फोटो फैंस के बीच वायरल है। ग्रीन और मरून कलर के सूट और माथे पर सिंदूर लगाए चारू परफेक्ट न्यूलीमैरिड ब्राइड लग रही हैं।
वहीं राजीव व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे है। तस्वीरों में चारू असोपा ग्रीन-ब्लू कलर के सूट और मैरून प्लाजो में नजर आ रही हैं। हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर भरे चारू बेहद खूबसूरत लग रही है।

बता दें कि राजीव सेन और चारू असोपा ने 16 जून को गोवा में शादी की थी। फंक्शन को प्राइवेट रखा गया था। सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी हुई। शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई है।

गोवा में शादी से पहले चारू और राजीव की एंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी, जिसकी थीम व्हाइट रखी गई थी।

व्हाइट गाउन और व्हाइट सूट में कपल का रॉयल अंदाज देखने को मिला।

