करण मेहरा संग था चारू का अफेयर! पत्नी के आरोपों पर राजीव सेन का पलटवार, बोले-'इस टॉर्चर के लिए उसे कभी माफ नहीं करूंगा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2022 08:27 AM

rajeev sen accuses charu asopa of having affair with karan mehra

राजीव सेन और चारू असोपा के रिश्ते ने क्या और कौन सा मोड़ ले कुछ कहा नहीं जाता। चारू असोपा और राजीव सेन ने तीन साल में इतना रायता फैलाया है कि रिश्तों का मजाक बनाकर रख दिया है। दोनों कभी च्विंगम की तरह चिपक जाते हैं और कभी चुम्बक के सेम चार्जेस की...

मुंबई: राजीव सेन और चारू असोपा के रिश्ते ने क्या और कौन सा मोड़ ले कुछ कहा नहीं जाता। चारू असोपा और राजीव सेन ने तीन साल में इतना रायता फैलाया है कि रिश्तों का मजाक बनाकर रख दिया है। दोनों कभी च्विंगम की तरह चिपक जाते हैं और कभी चुम्बक के सेम चार्जेस की तरह दूर भागने लगते हैं। अब तो लगता है कि कहीं गिरगिट इन्हें देख ले तो वो सुसाइड न कर बैठे।

PunjabKesari

ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक-दूसरे के लिए हड्डी बन गए हो न निगल पा रहे और न ही उलट पा रहे। दोनों एक के बाद एक-दूसरे पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं। दोनों की एक छोटी सी बेटी भी है लेकिन ये सोचे बिना वो बस अपनी ही धुन में मग्न हैं।

PunjabKesari

अब एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपने पति राजीव के बारे में कई बातें कही हैं। बीते दिनों जहां चारू ने राजीव सेन पर आरोप लगाते हुए प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें चीट करने का दावा किया था तो वहीं अब राजीव ने भी एक्ट्रेस पर पलटवार किया है। 

PunjabKesari

वहीं अब राजीव ने पलटवार करते हुए कहा है- 'कितना बीमार दिमाग है उसे मेरे ऊपर ऐसे झूठे आरोप लगाने पड़े हैं। वह हर समय वुमन कार्ड खेलना चाहती है। उसने अपना दिमाग खो दिया है और उसके लिए मेरा सारा सम्मान भी खो दिया है। उसके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन उसका अहंकार बहुत ऊपर चला गया है। मेरा पूरा परिवार उससे प्यार करता था और मुझसे ज्यादा उसका समर्थन करता था फिर भी इस तरह के शर्मनाक आरोप। मैं इसके लायक नहीं हूं। मैं उसे इस चीज और अपमान के लिए कभी माफ नहीं करूंगा।'

PunjabKesari

बातचीत के दौरान राजीव ने चारू की मां नीलम असोपा के उन्हें भेजे गए वॉयस नोट्स की एक सीरीज भी शेयर की। उन्होंने कहा- 'वॉयस नोट में से एक में टीवी एक्टर करण मेहरा के साथ उनका रोमांस है जिसका खुलासा उसकी मां ने किया था। उन्होंने उनके साथ एक रोमांटिक रील बनाई। वह मुझ पर उसे धोखा देने और उस पर शक करने का आरोप लगाती हैं। हम किस दुनिया में रहते हैं।'

PunjabKesari

राजीव पर चारु के गंभीर आरोप

चारु ने  राजीव पर अबसेंट फादर और मारपीट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस के मुताबिक राजीव चारु पर शक करते थे। राजीव के शकी मिजाज की वजह से चारु की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सफर करना पड़ा था.चारु मुंबई में दूसरे घर में शिफ्ट हो गई हैं। चारु का कहना है कि उन्हें अपने घर में रहकर अच्छा लग रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!