तीखे तेवरों की वजह 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से निकाली गईं थीं हिना,डायरेक्टर ने रातों-रात लिया था बड़ा फैसला

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Apr, 2024 03:20 PM

rajan shahi reveals he terminated hina khan from yeh rishta kya kehlata hai

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों से तो ये शो चर्चा का विषय बना हुआ। दरअसल, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाल हीमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लीड एक्टर शहजादा धामी और...


मुंबई: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों से तो ये शो चर्चा का विषय बना हुआ। दरअसल, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाल हीमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लीड एक्टर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को टर्मिनेट किया। वहीं अब राजन ने इस पर बात की।

PunjabKesari

 

उन्होंने  बताया कि प्रतीक्षा ने प्रोडक्शन यूनिट पर नखरे दिखाना शुरू कर दिया था और यहां तक कि जब निर्देशक ने उन्हें एक सीन करने का तरीका बताया तो वह वहां से चली गईं। इसके अलावा राजन शाही ने हिना खान को शो से बाहर किए जाने पर भी बात की। राजन शाही ने खुलासा किया कि आखिरी कुछ महीनों में उनके साथ दिक्कतें होनी शुरू हो गई थीं। राजन शाही ने कहा-'हिना खान सच में एक अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन जब हम साथ में काम कर रहे थे तब हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था'। '

 

PunjabKesari


राजन शाही अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं-'दरअसल हिना खान को शिवांगी जोशी के किरदार से परेशानी होने लगी थी। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि 'नायरा' का महिमामंडन किया जा रहा है शो में लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा था। हिना और शिवांगी दोनों को बराबर ही स्क्रीन टाइम मिल रहा था।'

अपनी बात जारी रखते हुए राजन शाही ने आगे कहा-'हिना खान शो के स्क्रिप्ट में भी हस्तक्षेप करने लगी थीं और इससे काफी असहमतियां पैदा होने लगी थीं। चैनल और टीम ने मिलकर कई बार उनके साथ मीटिंग भी की लेकिन हिना असंतुष्ट ही रहीं। हमने फिर तय किया की अब हम 'अक्षरा' के किरदार को ही समाप्त कर देंगे ताकि बिना किसी दिक्कत के हिना शो से बाहर हो जाएं।' 

PunjabKesari

 

राजन कहते हैं- 'मैं काफी समय से देख रहा था कि हिना शिवांगी के साथ दृश्यों को लेकर असंतुष्ट रहती हैं, लेकिन एक दिन उन्होंने शिवांगी के साथ शूटिंग करने से इंकार कर दिया और उसी दिन हमने तय कर लिया था कि अब हिना खान के साथ शो में आगे काम नहीं करेंगे। वह पूरे दिन मेकअप रूम में बैठी रहीं और रात में जब वह सेट से चली गईं तो उन्हें मैसेज दिया गया कि उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और उन्हें अब सेट पर आने की जरूरत नहीं है हालांकि, अगले दिन वह आई और सीन को शूट किया जैसा लिखा गया था। लेकिन अब उनसे मन उठ चुका था। इसलिए पैक अप के समय उन्हें फिर से बताया गया कि कि अब उनका इस शो से कोई एसोसिएशन नहीं है और आगे भी जारी नहीं रहेगा।'

PunjabKesari

राजन शाही ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने उन छह सीन्स को हटा दिया था, जो हिन खान ने उस दिन शिवांगी के साथ शूट किए थे। प्रोड्यूसर ने कहा कि हिना के बाहर निकलने के बाद, काम को दोबारा पहले जैसे शुरू करने में टीम को तीन दिन लगे और सब ठीक हो गया। साथ ही शो की टीआरपी में भी अच्छा उछाल देखने को मिला था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!