Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Mar, 2021 12:32 PM
''बिग बॉस 14'' रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल शो बिग बॉस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे। हाल ही में खबर सामने आई है कि राहुल जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं।
मुंबई. 'बिग बॉस 14' रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल शो बिग बॉस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे। हाल ही में खबर सामने आई है कि राहुल जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ सकते हैं। सिंगर को इसके लिए अप्रोच किया गया है लेकिन अभी राहुल ने इसके लिए हां नही है। अगर राहुल इसके लिए हां करते हैं तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।
बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग जून या जुलाई के आखिर तक शुरू होगी। रोहित शेट्टी इसे होस्ट करेंगे। शो के लिए अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, आसिम रियाज और मोहित मलिक को भी अप्रोच किया गया है।