उसने मेरे ब्लाउज में हाथ डाला...आशीर्वाद देने के बहाने मलेशिया की मॉडल के साथ भारतीय पुजारी ने की गंदी हरकत

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 10:21 AM

put his hands in my blouse malaysian say priest molested inside temple

एक भारतीय मूल की मॉडल और पूर्व मिस ग्रैंड मलेशिया ने  लिशालिनी कनारन ने हाल ही में एक हिंदू पुजारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।  लिशालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट पर अपनी कहानी बयान की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ किस मंदिर में ये गलत...

मुंबई: एक भारतीय मूल की मॉडल और पूर्व मिस ग्रैंड मलेशिया ने  लिशालिनी कनारन ने हाल ही में एक हिंदू पुजारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।  लिशालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट पर अपनी कहानी बयान की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ किस मंदिर में ये गलत हरकत की गई है।लिशालिनी के साथ ये हरकत बीते महीने हुई जब वो अकेले मंदिर गई थीं। पुजारी ने पवित्र जल का नाम लेकर उनके साथ ये हरकत की है। 

PunjabKesari

लिशालिनी ने अपने पोस्ट में बताया है कि ये घटना 21 जून की है जब वो अकेले मंदिर गई थीं। उन्होंने लिखा- 'पूरी जिंदगी में धार्मिक इंसान नहीं रही हूं। मुझे नहीं पता था कि प्रार्थना कैसे करते हैं और पूजा करते हुए क्या कहते हैं लेकिन हाल ही में कुछ हफ्तों से मैं मंदिर जाकर थोड़ा-थोड़ा सीख रही थी।

PunjabKesari

 

21 जून को मेरी मां इंडिया में थी तो मैं अकेले मंदिर गई। ये वो ही मंदिर है जिसमें मैं हमेशा जाती थीय़ वहां एक पुजारी हैं जो आमतौर पर मुझे अनुष्ठानों के बारे में बताते थे क्योंकि मैं इन सबमें नई हूं। मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है और मैंने हमेशा उनकी मदद की सराहना की है। उस दिन, जब मैं प्रार्थना कर रही थी, वे मेरे पास आए और कहा कि उनके पास मेरे लिए बांधने के लिए सूत्र और पवित्र जल है।'

PunjabKesari

लिशालिनी ने आगे लिखा- 'जैसा की उन्होंने कहा था मैंने पूजा खत्म की और उनके पास गई।उस दिन शनिवार था और बहुत भीड़ थी।वो अकेले पंडित थे। उन्होंने मुझे इंतजार करने के लिए कहा।करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद वो आए और उन्होंने मुझे फॉलो करने के लिए कहा। उन्होंने पवित्र पानी और धागा लिया और ऑफिस की तरफ जाने लगे। मैं उन्हें फॉलो कर रही थी लेकिन मुझे सही नहीं लग रहा था।'

PunjabKesari

लिशालिनी ने आगे लिखा- 'ऑफिस के अंदर उन्होंने मुझे बैठने को कहा और वे खुद खड़े रहे।उन्होंने पवित्र जल में गुलाब या फूलों के अर्क जैसा कोई बहुत तेज़ गंध वाला लिक्विड डाला। उन्होंने कहा कि यह भारत से आया है और आमतौर पर इसे आम लोगों को नहीं दिया जाता। वो मेरे चेहरे पर इतना इसे छिड़क रहे थे कि मेरी आंखें भी नहीं खुल पा रही थीं। उसके बाद उन्होंने मुझे मेरा पंजाबी सूट उठाने के लिए कहा। मैंने मना किया तो वो कहते रहे कि ये मेरे अच्छे के लिए है। जब मैंने उन्हें मना किया कि मैंने नहीं उठा सकती क्योंकि मेरा ब्लाउज टाइट है तो वो मुझपर गुस्सा होने लगे।'

PunjabKesari

लिशालिनी ने लिखा- 'वो मेरे पीछे खड़े होकर जल डालने लगे। वो कुछ बोल रहे थे जो मुझे समझ नहीं आ रहा था। अचानक से उन्होंने मेरा सिर पकड़ लिया और बोलते हुए मुझे छूने लगे। बिना किसी वॉर्निंग के उन्होंने मेरे ब्लाउज में हाथ डाल दिया और मुझे गलत तरीके से छूने लगे।'

आखिरी में लिशालिनी ने लिखा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें चेतावनी दी थी को वो ये बात सोशल मीडिया पर शेयर न करें नहीं तो लोग उन्हें ही दोष देंगे। लिशासलिनी ने आरोप लगाया है कि मंदिर का मैनेजमेंट इस बात को दबाने की कोशिश कर रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!