मां बनने के लिए तरसी Sunny Leone ने सरोगेट मदर को दिए करोड़ों, बोलीं-'उन पैसों से उसने घर बनवा लिया, शादी कर ली'

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2025 02:55 PM

sunny leone twins surrogate took huge money

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। एक गोद ली हुई बेटी निशा और सरोगेसी से पैदा हुए जुड़वां बेटों नूह और अशर। हाल ही में सनी लियोनी ने अपने सरोगेसी अनुभव के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किय। उन्होंने बताया कि सरोगेट मां को इतनी...


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। एक गोद ली हुई बेटी निशा और सरोगेसी से पैदा हुए जुड़वां बेटों नूह और अशर।  हाल ही में सनी लियोनी ने अपने सरोगेसी अनुभव के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किय।

PunjabKesari

 

उन्होंने बताया कि सरोगेट मां को इतनी मोटी रकम मिली थी कि वह अपना घर बनवा पाई और अपनी शादी का खर्च उठा पाई। सनी अपने अगले पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में सोहा अली खान के साथ सरोगेसी के सफर पर बात करती नजर आएंगी। इस एपिसोड का ट्रेलर सोहा ने गुरुवार को पोस्ट किया।

 

PunjabKesari


वीडियो की शुरुआत सोहा अली खान के ये कहने से होती है- 'आज का एपिसोड असल में माता-पिता बनने के अलग-अलग तरीकों को जानने के बारे में है' जिसके बाद सनी कहती हैं- 'मेरे मन में एक विचार आया कि मैं एक बच्चा गोद लेना चाहती हूं।' भारत की स्त्री रोग विशेषज्ञों में से एक, किरण कोएलो भी महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में बात करने के लिए उनके साथ हैं।

PunjabKesari


ट्रेलर में, सनी एक बच्ची को गोद लेने के सफर के बारे में बात करते हुए कहती हैं -हमने गोद लेने के लिए आवेदन किया था और जिस दिन आईवीएफ हुआ उसी दिन हमें एक बच्ची मिल गई।' बातचीत के दौरान, सोहा ने सनी से पूछा कि क्या उन्होंने सरोगेसी का फैसला जानबूझकर लिया था क्योंकि वह मां नहीं बनना चाहती थीं। सनी ने इस बात पर कहा, 'हां मैंने ऐसा नहीं किया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा ने सनी से पूछा कि उन्हें किन-किन खर्चों का बोझ उठाना पड़ा। इस पर सनी ने कहा- 'हमने वीकली फीस दी। उनके पति को भी छुट्टी के लिए पैसे मिलते थे। तो, उन्हें इसके लिए पैसे मिलते थे। मतलब, हमने बहुत पैसे दिए। उन्होंने एक घर खरीदा और उनकी शादी भी बहुत शानदार ढंग से हुई।'

PunjabKesari


सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी। कपल के तीन बच्चे हैं, बेटी निशा, जिसे 2017 में गोद लिया गया था और जुड़वां बेटे नूह और अशर जो 2018 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे। सनी अक्सर बर्थडे, पारिवारिक छुट्टियों और कई मौकों पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!