अब आया चांद नजर..ईद की बधाई देने में कैटरीना की देरी पर भी फिदा हुए फैंस, कढ़ाई वाले कुर्ते में चमका 'पंजाबी बहू' का नूर

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 02:01 PM

punjabi bahu katrina kaif radiates moon like glow in lates pictures

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है। कैटरीना चाहे किसी इवेंट और रियल लाइफ में उनका स्टाइल सबसे अलग होता है। खासकर देसी लुक में तो हसीना अपनी अदाओं से सबको पीछे छोड़ जाती हैं।अब ईद के मौके पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कैटरीना ने एक...

मुंबई: कैटरीना कैफ  बॉलीवुड की  बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है। कैटरीना चाहे किसी इवेंट और रियल लाइफ में उनका स्टाइल सबसे अलग होता है। खासकर देसी लुक में तो हसीना अपनी अदाओं से सबको पीछे छोड़ जाती हैं।

PunjabKesari

 

अब ईद के मौके पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कैटरीना ने एक दिन देरी से अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को ईद की बधाई दी लेकिन सूट में पंजाबी बहुरानी का अंदाज सबका दिल जीत गया। 

PunjabKesari

 ईद के लिए कैटरीना ने फैशन डिजाइनर करण तोरानी के खूबसूरत कुर्ता सेट को सिलेक्ट किया। लुक की बात करें तो कैटरीना ने पेस्टल ग्रीन कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहना है। जिसकी सिंपल नेकलाइन को धागों की कढ़ाई के साथ हाइलाइट किया।

PunjabKesari

इसे एक्ट्रेस ने सितारों की बूटियों वाले दुपट्टे के साथ स्टाइल करके सुंदर लुक दिया गया। उन्होंने इसे मिनिमल जूलरी के साथ ही स्टाइल किया। जहां उनके शोल्डर को टच करते झुमके और मैचिंग अंगूठी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गई। जितना करना ही हसीना के लुक के साथ परफेक्ट लगा।

PunjabKesari

उन्होंने पिंक न्यूड लिप्स के साथ अपने मेकअप को एकदम सटल और नेचुरल टच दिया, तो बालों को मिडिल पार्टीशन करके स्ट्रैट ओपन छोड़ दिया। जिसमें उनका ओवरऑल अंदाज हैड टू टो दिल जीत गया। 


 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!