Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 11:33 AM
19 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनैशन स्कूल के एनुअल डे इवेंट पर बाॅलीवुड स्टार्स की महफिल सजी। दरअसल, बी-टाउन स्टार्स के बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनैशन स्कूल में पढ़ते हैं। इस दौरान बच्चन फैमिली काफी चर्चा में रही। अब स्कूल के अंदर हुए फंक्शन की...
मुंबई: 19 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनैशन स्कूल के एनुअल डे इवेंट पर बाॅलीवुड स्टार्स की महफिल सजी। दरअसल, बी-टाउन स्टार्स के बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनैशन स्कूल में पढ़ते हैं। इस दौरान बच्चन फैमिली काफी चर्चा में रही। अब स्कूल के अंदर हुए फंक्शन की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिनमें ऐश्वर्या की लाडली को शाहरुख के बेटे अबराम स्टेज पर परफॉर्म करते दिखा जा सकता है।
आराध्या हमेशा की तरह इस बार भी स्टेज पर एक्टिंग के मामले में अपनी मां ऐश्वर्या को जमकर टक्कर दे रही हैं। स्कूल इवेंट में परफॉर्म करतीं आराध्या का कॉन्फिडेंस काफी हाई दिख रहा है।वहीं आराध्या को स्टेज पर परफॉर्म करते देखकर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों अपने-अपने मोबाइल से उन्हें शूट करते दिख रहे हैं।
इन झलकियों में दोनों एक्टर्स के चेहरे पर अपनी बेटी के लिए प्राउड साफ दिख रहा है। वहीं दादू अमिताभ पोती के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं।
मिसेज क्रुिगेल बनीं आराध्या के डायलाॅग डिलवरी, इंग्लिश एक्सेंट और एक्सप्रेशन की तारीफ हो रही है। परफॉर्मेंस के बाद ऐश्वर्या अपनी लाडली को साथ लेकर निकलीं।